उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः बंदरों की उछल कूद से गिरी दीवार, दो लोगों की गई जान - आगरा न्यूज

यूपी के आगरा जिले में बंदरों के झुंड की उछल कूद से दो मंजिला मकान की दीवार भरभराकर गिर गई. हादसे में मकान मालिक और मजदूर की मौत हो गई. बताया जाता है कि मकान पुराना होने के चलते मकान मालिक मकान की छत तुड़वाकर लेंटर डलवा रहे थे. इसके लिए मजदूरों ने मकान की तीन तरफ की दीवार तोड़ दी थी. एक तरफ की दीवार बची हुई थी.

etv bharat
दीवार के नीचे दबने से दो लोगों की मौत.

By

Published : Oct 6, 2020, 4:06 AM IST

आगराः हरिपर्वत थाना क्षेत्र के घटिया आजमखां स्थित सत्संग वाली गली में सोमवार शाम बंदरों के झुंण्ड की उछल कूद में दो मंजिला मकान की दीवार भरभराकर गिर गई. इससे घर में चीख पुकार मच गई. दीवार के मलबे में दबकर मकान मालिक और एक मजदूर की मौत हो गई.‌ इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.‌ सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बता दें कि घटिया आजमखां में सत्संग वाली गली में लक्ष्मण तुलसियानी का मकान है. लक्ष्मण तुलसियानी सोना परखने का काम करते थे. दो मंजिला मकान में तीन भाइयों का परिवार रहता है. मकान की छत पत्थर के पटाव की है. मकान पुराना है, इसलिए लक्ष्मण तुलसियानी मकान की छत तुड़वाकर लेंटर डलवा रहे थे. इसके लिए उन्होंने मजदूरों से मकान की तीन तरफ की दीवार तुड़वा दी. सिर्फ एक दीवार बची थी.

आया बंदरों का झुंड और मचा गया तबाही
थाना हरिपर्वत के प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि सोमवार शाम 4:30 बजे लक्ष्मण, तीन मजदूरों से मलबा हटवा रहे थे. लक्ष्मण और मजदूर वीरा पहली मंजिल की छत पर काम कर रहे थे. बाकी के दो मजदूर दूसरी तरफ थे. परिवार और पड़ोसियों का कहना है कि तभी 40-50 बंदरों का झुंड आया. बंदरों के झुंड ने दीवार पर चढ़कर उछल-कूद शुरू कर दी. बंदरों की धमा चौकड़ी में नौ इंच की दीवार हिल गई और फिर भरभराकर गिर पड़ी.

मलबे में दबे दो लोग
भरभरा कर गिरी दीवार के मलबे में लक्ष्मण और मजदूर वीरा दब गए. घर में चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में दोनों को मलबा हटाकर बाहर निकाला और अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने लक्ष्मण और वीरा को मृत घोषित कर दिया. परिजन दोनों के शव घर ले आए. थाना हरिपर्वत के प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि परिजनों ने लक्ष्मण और मजदूर के शव का पोस्टमार्टम कराने से इकार कर दिया. हादसा बंदरों के दीवार पर कूदने की वजह से हुआ.

पहले भी जान ले चुके हैं बंदर
शहर में बंदरों के चलते कई बार घटनाएं हो चुकी हैं. बंदरों की वजह से पहले भी लोगों की जान तक जा चुकी है. मार्च 2020 में शाहगंज के आजमपाड़ा में बेटी को बचाने छत पर गए उस्मान पर बंदरों ने हमला कर दिया था. इस दौरान उस्मान छत से गिर गए थे. इस हादसे में उनकी मौत हो गई थी. जुलाई 2019 में माईथान में हरिशंकर गोयल पर बंदरों ने हमला कर दिया. बंदरों के हमले में उनकी मौत हो गई. नवंबर 2018 में रुनकता में बालक को मां की गोद से एक बंदर उठाकर ले गया था. इसके बाद उसे मार डाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details