उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में 17 लाख की लूट, सीसीटीवी में कैद दो बदमाश

यूपी के आगरा जिले में एक ज्वेलर्स के घर में 17 लाख रुपये की लूट की घटना सामने आई थी. इस घटना को पुलिस संदिग्ध मानकर इसकी जांच कर रही थी. इस चोरी की घटना का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें दो बदमाश चोरी करते हुए दिख रहे हैं.

By

Published : Feb 23, 2021, 1:40 PM IST

आगरा में 17 लाख की लूट
आगरा में 17 लाख की लूट

आगरा:थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के कालिंदी विहार में घर के बाहर सर्राफ की दुकान करने वाले व्यक्ति की पत्नी को कुर्सी से बांधकर 17 लाख रुपये की डकैती को अंजाम दिया गया. गुरुवार शाम को हुई वारदात के कई दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. पुलिस का कहना है कि वह इस मामले को संदिग्ध मान रही थी और जांच में लगी हुई थी. पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर बदमाश नजर आए तब जाकर साइबर सेल की टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की और पीड़ित की तरफ से लूट का मुकदमा दर्ज किया गया.

महिला को कुर्सी से बांधकर दी वारदात को अंजाम

दरअसल कालिंदी विहार बिहार में सर्राफ हेमंत सोनी अपने घर के बाहर आरबी ज्वेलर्स के नाम से दुकान करते हैं. उनके पिता राजबहादुर राजाखेड़ा धौलपुर में शिक्षक के पद पर तैनात हैं तथा बेटे के साथ ही रहते हैं. गुरुवार की शाम को हेमंत किसी काम से अपने चाचा के घर गए थे और घर का गेट खुला छोड़ गए थे. उसी दौरान चार बदमाश मौका पाकर सर्राफ के घर में घुस गए, जहां मौजूद उनकी पत्नी मोनिका को बदमाशों ने आते ही तमंचे के बल पर कुर्सी से बांध दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी. साथ ही बदमाशों ने महिला को तमंचे की बट से मारकर घायल कर दिया, जिससे उनके आंख में चोट आ गई.

महिला को कमरे में किया बंद

पीड़िता मोनिका ने बताया कि उन्हें बांधने के बाद बदमाशों ने उनकी चैन, पायल, चूड़ियां उतार लीं और उसके बाद उनके कमरे और दुकान में जमकर लूटपाट की और उनके साथ भी मारपीट की. लूटपाट करने के बाद बदमाश महिला को कमरे में बंद करके भाग गए. उन्होंने बताया कि लूट की इस घटना से वह सदमे में आ गईं थी, जिसकी वजह से कुछ देर बाद उन्होंने कमरे से शोर मचाना शुरू कर दिया, जिस पर पड़ोसियों ने आकर उन्हें को कमरे से बाहर निकाला.

पुलिस ने मामले को बताया संदिग्ध

मोनिका ने बताया कि इस घटना की जानकारी उन्होंने फोन करके अपने पति को दी, जिसके बाद उनके पति हेमंत ने 112 पर कॉल कर पुलिस को मौके पर बुला लिया और पूरे मामले की जानकारी दी. लेकिन थाना पुलिस द्वारा इस पूरे मामले को बार-बार संदिग्ध बताया गया और महिला को मेडिकल तक के लिए नहीं भेजा, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया. पुलिस ने घटना के बारे में आस पड़ोसियों से भी जानकारी की, जिसमें लोगों ने बताया कि दो बदमाश बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे, साथ ही पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए.

एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे के अनुसार हेमंत की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. घटना के सभी एंगल पर जांच की जा रही है. साथ ही पड़ोस के लोगों ने बताया कि उनके कैमरे में दो बदमाश नजर आ रहे हैं जो हेमंत के घर के बाहर खड़े हुए थे. सीसीटीवी में नजर आ रहे बदमाशों की पहचान कर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details