आगराः जिले में शहर के साथ-साथ कोरोना वायरस अब देहात क्षेत्र में भी अपने पैर पसार रहा है. जनपद के जैतपुर ब्लॉक क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में कोरोना संक्रमण के चलते प्रधान पद के प्रत्याशी सहित दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. ब्लॉक जैतपुर के रीछापुरा गांव के पूर्व प्रधान और पंचायत चुनाव के प्रधान पद के प्रत्याशी की हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए सेना के अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां जांच के दौरान उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इलाज के दौरान बुधवार को उनकी अस्पताल में मौत हो गई. जिसके बाद पूरे गांव में शोक की लहर है.
कोरोना से प्रधान पद प्रत्याशी सहित दो की मौत
आगरा जनपद के जैतपुर ब्लॉक क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में कोरोना बीमारी के चलते प्रधान पद के प्रत्याशी सहित दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई.
कोरोना से मौत.
वहीं जैतपुर के एक रेस्टोरेंट मालिक को तयीबय बिगड़ने पर आगरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां 25 अप्रैल को उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. उपचार के दौरान बुधवार को उसकी भी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-समाज का एक चेहरा यह भी: साइकिल पर शव लेकर भटकता रहा पति, नहीं करने दिया अंतिम संस्कार