उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने की छापेमारी, टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर सहित दो गिरफ्तार

आगरा जनपद के थाना मनसुखपुरा पुलिस ने जुआ के फड़ पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर सहित दो युवकों को दबोच लिया. वहीं तीन अन्य भागने में सफल रहे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Jan 2, 2021, 7:11 PM IST

आगराःजनपद में पुलिस चोरी, लूट, डकैती, वाहन चोरी, जुआ, सट्टा, अवैध खनन सहित अन्य अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है. वहीं पुलिस द्वारा इनामी वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है.

इसी क्रम में थाना मंसुखपुरा पुलिस की कार्रवाई देखने को मिली. थानाध्यक्ष गौरव सबरवाल अपने थाना क्षेत्र में गस्त कर रहे थे. मुखबिर की सूचना मिली कि करकौली गांव के चंबल बीहड़ किनारे जुआ फड़ सजा हुआ है. इस पर थानाध्यक्ष ने पुलिस कर्मियों के साथ जुए के ठिकाने पर छापेमारी की. पुलिस ने घेराबंदी कर दो युवकों को मौके से दबोच लिया तो वहीं अन्य तीन भागने में सफल रहे. पुलिस ने मौके से 1230 रुपये सहित ताश की गड्डी बरामद की.

पकड़े गए युवकों की तलाशी लेने पर, एक देसी अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस 315 बोर के बरामद किए गए. पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना नाम राजू पुत्र नत्थू लाल निवासी गांव करकौली थाना मनसुखपुरा एवं चीपा उर्फ मनोज पुत्र राम सिंह निवासी करकोली थाना मंसुखपुरा बताया. पुलिस द्वारा जानकारी की गई तो मंसुखपुरा थाने में टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर अपराधी की लिस्ट में चीपा उर्फ मनोज शामिल है. उस पर अन्य मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों युवकों सहित तीन अन्य फरार रामविलास, भीका, रामवीर, के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों युवकों को कार्रवाई कर कर जेल भेज दिया है. फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details