उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की पहल, गोद लिए जाएंगे क्षय रोग से ग्रस्त किशोर

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 2025 तक टीबी मुक्त भारत मिशन को लेकर एक नई पहल की है. सामाजिक संगठन, औद्योगिक राजघराने और अन्य लोगों को मोटिवेट करके उन्होंने टीबी से पीड़ित किशोर मरीजों को गोद लेने की बात कही है.

By

Published : Aug 21, 2019, 7:38 AM IST

Updated : Aug 21, 2019, 8:08 AM IST

आनंदीबेन पटेल (फाइल फोटो)

आगरा: 14 अगस्त को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई थी, जिसमें उन्होंने विभाग के अधिकारियों से अपील की थी कि 18 साल से कम उम्र के टीबी मरीजों को सामाजिक संगठन, रेड क्रॉस सोसायटी, टीबी एसोसिएशन द्वारा गोद लेने के लिए प्रेरित करें.

क्षय रोग अधिकारी से बातचीत करते संवाददाता.

क्षय रोग को लेकर राज्यपाल की पहल-

  • आगरा में टीबी के करीब 18 हजार मरीज हैं.
  • सरकारी अस्पताल में 12 हजार टीबी के मरीजों का उपचार चल रहा है.
  • छह हजार मरीज निजी क्लीनिक से टीबी का उपचार करा रहे हैं.
  • जिले में टीबी के उपचार की 20 यूनिट हैं और 806 डॉट सेंटर हैं.
  • चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार टीवी के उपचार के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं.
  • चिकित्सा विभाग ने डाक विभाग के साथ टीबी के मरीजों के सैंपल कलेक्ट करके जांच सेंटर तक पहुंचाने के लिए हाथ मिलाया और अभियान भी सफल चल रहा है.
  • राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि 18 साल से कम उम्र के टीबी मरीजों को गोद लिया जाय.
  • उन्होंने सामाजिक संगठन और औद्योगिक राजघराना के लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया है.
  • चिकित्सा विभाग ने सभी जिलों के जिला क्षय रोग अधिकारी को निर्देश दिए हैं.


राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एक पहल शुरू की है, जिसका पत्र भी विभाग से मिल गया है. हमने निर्देश को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. टीबी के किशोर मरीजों की एक फाइल बना ली है. जिले के सामाजिक संगठन, रेड क्रॉस सोसायटी, टीबी एसोसिएशन, औद्योगिक राजघराने और अन्य लोगों से बातचीत करके 18 साल से कम उम्र वाले टीबी पीड़ित मरीजों को गोद दिया जाएगा. जिलाधिकारी के सहयोग से और चिकित्सा विभाग के सहयोग से इसे पूरा किया जाएगा.
-डॉ. यूबी सिंह, क्षय रोग अधिकारी

Last Updated : Aug 21, 2019, 8:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details