उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और बस की भिड़ंत, एक व्यक्ति की मौत - आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और बस की भिड़ंत

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक अनियंत्रित ट्रक ने डिवाइडर को तोड़ते हुए बस में टक्कर मार दी. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे में हुए इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि 15 लोग घायल हो गए.

आगरा में ट्रक और बस की भिड़ंत
आगरा में ट्रक और बस की भिड़ंत

By

Published : Jun 22, 2020, 8:14 AM IST

Updated : Jul 18, 2020, 5:02 PM IST

आगरा: जिले में एक अनियंत्रित ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि, बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मौके ने सभी घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है.

आगरा में ट्रक और बस की भिड़ंत

कैसे हुआ हादसा

जिले में विधानसभा क्षेत्र के फतेहाबाद के थाना डौकी क्षेत्र में देर रात 2 बजे के करीब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ की तरफ से आ रही ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गई. इसके बाद ट्रक ने डिवाइडर को तोड़ते हुए बस में टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और बस में सवार करीब 15 यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई. पुलिस की टीम ने राहगीरों की मदद से सभी लोगों को बस से बाहर निकाला.

मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस

इस हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है, जो संभवत ट्रक का चालक या क्लीनर है. पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है. सड़क हादसे की सूचना पर क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद तथा प्रभारी निरीक्षक डौकी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. सभी घायलों को उपचार के लिए एसएन मेडिकल में भर्ती कराया गया है.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक हफ्ते में हुए 3 हादसे

उन्नाव में 21 जून को दिल्ली से अमेठी जा रहे दो युवक लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे का शिकार हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवकों की मोटरसाइकिल तेज रफ्तार होने के कारण डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे में एक युवक की अस्पताल ले जाते समय पर मौत हो गई. वहीं साथी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

उन्नाव में 19 जून को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार अनियंत्रित होकर मार्ग पर खड़े एक ट्रक से टक्करा गई. इस हादसे की जानकारी होने पर यूपीड़ा कर्मियों ने कार चालक को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Last Updated : Jul 18, 2020, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details