उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यमुना में नहाने गए तीन युवक डूबे, एक का शव बरामद

न्यू आगरा क्षेत्र के कौशलपुरी के रहने वाले तीन युवक यमुना में नहाने के दौरान डूब गए. गोताखोरों ने युवकों की तलाश शुरू कर दी है. एक युवक के शव को ढूंढ निकाला गया है, जबकि बाकी दो की तलाश जारी है.

तीन युवकों की डूबने से मौत
तीन युवकों की डूबने से मौत

By

Published : Apr 12, 2021, 3:07 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 8:06 AM IST

आगरा:न्यू आगरा क्षेत्र के कौशलपुरी के रहने वाले तीन युवक यमुना में नहाने के दौरान डूब गए. घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच कर युवकों की तलाश शुरू कर दी. गोताखोरों ने एक युवक के शव को ढूंढ निकाला जबकि बाकी दो की तलाश जारी है.

तीन युवकों की यमुना में डूबने से मौत.

ये है पूरा मामला

न्यू आगरा क्षेत्र के कौशलपुरी के रहने वाले कलुआ (22 वर्ष), गौरव (17 वर्ष), हरिकिशन (20 वर्ष), कालू (19 वर्ष), गौरव (19 वर्ष), प्रेम सरन (18 वर्ष) 11 अप्रैल को दोपहर डेढ़ बजे यमुना नदी में नहाने गए थे. यह सभी युवक मजदूरी का काम करते हैं और आपस में रिश्तेदार भी हैं. इन युवकों में से हरिकिशन ने घरवालों को करीब शाम सात बजे तीन युवकों के डूबने की सूचना दी, जिसके बाद डूबने वाले युवक के परिजन मौके पर पहुंचे. यमुना में डूबने वाले युवकों का नाम कालू (19) पुत्र जोगेंद्र, गौरव (19) पुत्र धर्मेंद्र, प्रेम सरन (18) पुत्र दलजीत हैं.

घटना से पहले का वायरल वीडियो.

एक का शव मिला, बाकी की तलाश जारी
मृतक गौरव के पिता धर्मेंद्र ने बताया कि उनका पुत्र बिना बताए अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था. इसकी यमुना में डूबने की सूचना उसके दोस्त हरिकिशन ने दी. क्षेत्राधिकारी छत्ता रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गोताखोरों को लगा दिया गया है. नदी में डूबे तीन युवकों में सुबह एक युवक कालू का शव मिल गया है, बाकी दो को ढूंढने में गोताखोर लगे हुए हैं.

मौत से पहले का वीडियो हुआ वायरल
यमुना नदी में डूबने से पहले सभी 6 दोस्तों ने पार्टी की और यमुना में नहाते हुए सेल्फी वीडियो भी बनाया. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि यमुना में नहाते और पार्टी करते वक्त यह युवक पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके जिससे जवाहर पुल के नीचे खाई में फस कर डूब गए.

Last Updated : Apr 13, 2021, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details