आगरा: सरकार अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर नकेल कसने के लिए नित नए प्रयोग अपना रही है, लेकिन इन सब के बावजूद माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. मंगलवार को आगरा जिले के जगनेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध खनन कार्य के परिवहन में लगे तीन ट्रकों कों पकड़ा. मिली जानकारी के मुताबिक ये ट्रक राजस्थान से धौलपुर-भरतपुर हाइवे पर होकर जा रहे थे. इनमें एक में गिट्टी और दो में डस्ट भरा था. थाना प्रभारी निरीक्षक जगनेर कुशलपाल सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान ट्रक चालकों से जब माल के संबंध में कागजात मांगे गए तो उनके पास कुछ नहीं था. इसके बाद जगनेर पुलिस ने तीनों ट्रकों को सीज कर दिया.
आगरा: अवैध खनन में लगे ट्रकों को पुलिस ने किया सीज - आगरा खबर
यूपी के आगरा में पुलिस चेकिंग के दौरान तीन ट्रकों को पकड़ा. इन ट्रकों में अवैध गिट्टी और डस्ट भरकर ले जाई जा रही थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये ट्रक राजस्थान से आ रहे थे और ट्रक में भरे माल के कोई प्रपत्र इनके चालकों के पास नहीं थे.
मंगलवार को जगनेर पुलिस जब सरैंधी चौराहे के पास बैरियर लगाकर वाहनों की चैकिंग कर रही थी. उसी दौरान धौलपुर-भरतपुर हाइवे से होकर राजस्थान की ओर से आ रहे तीन ट्रकों को पुलिस ने रोक लिया. इन ट्रकों में एक में गिट्टी और दो में डस्ट भरी थी. जगनेर पुलिस ने जब चालक-परिचालकों से गाडियों में भरकर ले जा रहे माल के दस्तावेज दिखाने को कहा तो वे खनन से संबधित जरूरी प्रपत्र नहीं दिखा सके. इसके बाद पुलिस ने तीनों वाहनों को पकड़ कर सीज कर दिया. पुलिस ने पकड़े गए वाहनों में अवैध खनन की रिपोर्ट संबधित सभी विभागों भेज दी है. गौरतलब है कि इन ट्रकों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जगनेर कुशलपाल सिंह, उपनिरीक्षक सतेन्द्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह शामिल थे.
थाना प्रभारी निरीक्षक जगनेर कुशलपाल सिंह ने बताया कि ये तीनों वाहन राजस्थान के धौलपुर की ओर से यूपी की सीमा में होकर अन्य स्थानों पर जा रहे थे. पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीनों वाहनों को माल सहित पकड़ लिया और अधिकारियों के आदेश पर सीज कर दिया. कुशलपाल सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. जगनेर पुलिस अवैध खनन कार्य में लगे किसी को भी नहीं बख्शेगी.