उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चार महीने में एक ही मकान से तीसरी बार चोरी - यशोदा कॉलोनी में चोरी

यूपी के आगरा जिले में एक घर को चोरों ने चार महीने में तीसरी बार निशाना बनाया. पीड़ित ने थाने में चोरों के खिलाफ चोरी की तहरीर दी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

आगरा में चोरी.
आगरा में चोरी.

By

Published : Feb 2, 2021, 6:10 PM IST

आगरा: जिले में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि एक ही घर को बार-बार निशाना बना रहे हैं. खेरागढ़ इलाके के इरादत नगर में एक घर में चोरों ने चार महीने के भीतर तीसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की तहरीर दी है.

इरादत नगर के यशोदा कॉलोनी निवासी अनुपम त्यागी पुत्र राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे चोरों ने मकान का ताला तोड़कर दो गैस सिलेंडर चुरा ले गए. पीड़ित ने बताया कि एक सिलेंडर खाली था और एक दो तीन दिन पहले ही रिफिल करवाया था. पीड़ित अनुपम ने बताया कि उसके कस्बे में तीन मकान है. सोमवार शाम को दूसरे मकान पर उसकी मां गई तो ताला टूटा मिला और उसमे रखे दो सिलेंडर गायब थे. उन्होंने बताया कि चार महीने के भीतर ये तीसरी चोरी है. पीड़ित अनुपम ने बताया कि पहले हुई दो चोरियों के बारे में थाने में तहरीर दी थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

थाने से चंद कदमों की दूरी पर है घर
थाने से चंद कदमों की दूरी पर ही है पीड़ित अनुपम का घर है. रात्रि में लगातार पुलिस गस्त भी करती रहती है फिर भी चोरों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है. चोर आराम से चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग जाते हैं. थाना प्रभारी निरीक्षक इरादत नगर शिव प्रकाश सोनकर ने बताया कि इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है. इस संबंध में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details