उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लाखों रुपए कीमत की भेड़ चोरी कर ले गए चोर, कुछ को उतारा मौत के घाट - आगरा भेड़ों की चोरी

यूपी के आगरा में बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की बकरियां और भेड़ चोरी कर ले गए, वहीं कुछ को रास्ते में मारकर फेंक दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छनबीन में जुट गई है.

भेड़ चोरी कर ले गए चोर
भेड़ चोरी कर ले गए चोर

By

Published : Feb 3, 2021, 2:38 PM IST

आगरा : जिले की विधानसभा एत्मादपुर के गांव छलेसर में बीती रात अज्ञात चोर लाखों रुपए कीमत की सैकड़ों भेड़ चोरी कर ले गए. वहीं दो दर्जन से अधिक को रास्ते में मौत के घाट उतार डाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मरी हुई भेड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला

आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव छलेसर में अज्ञात चोरों ने लाखों की कीमत की सैकड़ों भेड़ चोरी कर ली. साथ ही दर्जनों भेड़ व बकरियों के बच्चों को मौत के घाट उतारकर कर फेंक दिया. घटना के बाद से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है, दूसरी तरफ परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

दरअसल, थाना क्षेत्र एत्मादपुर के छलेसर गांव में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने पशु पालक राजू पुत्र परशुराम और रोहन सिंह पुत्र रामसनेही के घर के पास बने बाड़े से सैकड़ों की संख्या में मवेशी चुरा लिए. चोरों ने कुछ को मौत के घाट उतारकर कर रास्ते में फेंक दिया. चोरी हुई मवेशियों की कीमत लाखों में बताई जा रही है. जिन पशुपालकों की मवेशी चोरी हुई है उनकी आजीविका का जरिया पशु पालन ही था. इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार में दहशत और गम का माहौल है. ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details