उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला के चीखने की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीण, धमकी देते हुए भाग निकला आरोपी - attempt to rape with a woman in agra

आगरा के पिनाहट थाना क्षेत्र में दबंग युवक ने महिला को घर में घुसकर दबोच लिया. महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़ पड़े. लोगों को आता देख आरोपी महिला को धमकी देते हुए भाग निकला.

पिनाहट थाना
पिनाहट थाना

By

Published : Jan 3, 2021, 10:26 AM IST

आगरा: थाना पिनाहट क्षेत्र के एक गांव में घर में महिला को अकेला देख दबंग घर में घुस गया और उसके साथ दुराचार का प्रयास करने लगा. महिला के चीख पुकार मचाने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया. महिला ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानिए, पूरा मामला

दरअसल, थाना पिनाहट क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला (30 वर्ष) ने उसी गांव के दयाराम पुत्र हुलासी राम के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. महिला का आरोप है कि शुक्रवार शाम वह अपने घर पर अकेली थी, पति मजदूरी करने गया था. उसी दौरान पड़ोसी युवक दयाराम घर की दीवार फांदकर घर में घुस आया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा. विरोध करने पर दबंग ने महिला के साथ मारपीट भी की. जब महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग घटनास्थल की ओर भागे. तब तक आरोपी फरार हो गया. युवक ने जाते-जाते महिला को जान से मारने की भी धमकी दी.

मौके पर पहुंची पुलिस

पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पति को दी. पति ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच की. पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस मामले जांच कर रही है.

महिला की ओर से तहरीर मिली है. मामले की जांच की जा रही है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

-अमित कुमार, थाना प्रभारी पिनाहट

ABOUT THE AUTHOR

...view details