आगरा:ताजमहल पूर्वी गेट पर शिल्पग्राम के निकट एक रेस्टोरेंट में चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं मामले में पुलिस ने सुरक्षा में चूक को अस्वीकार करते हुए उल्टा दुकानदार को जागरूक रहने की बात कही.
आगरा: रेस्टोरेंट में लाखों की चोरी, पुलिस ने चोर पकड़ने के बजाए गार्ड रखने की दी सलाह - Agra latest news
उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल पूर्वी गेट पर शिल्पग्राम के निकट एक रेस्टोरेंट में चोरों ने लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं पुलिस, सुरक्षा में चूक को अस्वीकार करते हुए उल्टा दुकानदार को गार्ड रखने की सलाह देते हुए जागरुकता लाने की बात कह रही है.
रेस्टोरेंट में लाखों की चोरी.
ये है पूरा मामलाः
- मामला थाना ताजगंज अंतर्गत ताजमहल पूर्वी गेट पर शिल्पग्राम के निकट द स्पाइसी किंग होटल का है.
- यहां दो युवकों ने दुकान में घुसकर गल्ले से डेढ़ लाख की नगदी ले उड़े.
- रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई.
- थाना ताजगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- आगरा: होटल मैनेजर ने ओयो कंपनी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, कंपनी मालिक सहित 3 पर केस दर्ज