उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

आगरा में चोरों ने बेखौफ होकर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की यह वारदात दुकान में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

theft in building material shop
घटना की जांच करती पुलिस

By

Published : Sep 20, 2020, 7:03 PM IST

आगरा: एत्माद्दौला थाना क्षेत्र की एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया. सुबह दुकान खोलने पर दुकान स्वामी को घटना की जानकारी हुई तब पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.

घटना एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के कालिंदी बिहार की है. कालिंदी बिहार में स्थित बिल्डिंग मटेरियल की दुकान में अज्ञात चोरों ने दुकान की छत काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ले लिया.

पीड़ित दुकान स्वामी ने बताया कि चोरों ने दुकान की छत काटकर चोरी को अंजाम दिया है. दुकान में नगदी तो ज्यादा नहीं थी, लेकिन सामान चोरी हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है. दुकान में दो महीने पूर्व भी छत की चादर काटकर चोरी को अंजाम दिया गया था. तब अज्ञात चोरों ने 5.25 लाख की नगदी चुरा ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details