आगरा: जेम्स बॉण्ड यानी 0007 की कीमत एक लाख रुपये, 9999 की कीमत 50 हजार रुपये, 0101 की कीमत 25 हजार रुपये और 6161 की कीमत 15 हजार रुपये है. जी हां...आप नंबर्स के गेम पर मत जाइए. अब वाहनों के वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन ऑक्शन होता है. परिवहन विभाग की ओर से वाहनों के वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन बोली की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिससे वीआईपी नंबर लखटकिया हो गए. वीआईपी नंबर के लिए अब ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. कार के वीआईपी नंबर का प्राइस 15 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है. ऐसे ही बाइक के वीआईपी नंबर का बेस प्राइस 3 हजार से बढ़ाकर 20 हजार कर दिया गया है.
बता दें कि ऑनलाइन वीआईपी नंबर्स सीरीज को चार तरह से बांटा गया है. पहली वीआईपी नंबर सीरीज का बेस प्राइस चार पहिया वाहन के लिए 1 एक लाख और दोपहिया के लिए 20 हजार है. दूसरी वीआईपी नंबर सीरीज में चार पहिया वाहन के लिए बेस प्राइस 50 हजार और दोपहिया वाहन के लिए बेस प्राइस 10 हजार रखा गया है. तीसरी वीआईपी नंबर सीरीज के लिए बेस प्राइस चार पहिया वाहन के लिए 25 हजार और दोपहिया वाहन के लिए बेस प्राइस 5 हजार रखा गया है. इसके बाद चौथी वीआईपी नंबर सीरीज के लिए चार पहिया वाहन के लिए बेस प्राइस 15 हजार और दोपहिया वाहन के लिए बेस प्राइस 3 हजार रुपये रखा गया है.
एक लाख रुपये की बोली वाले वीआईपी नंबर
0001, 0002, 0003, 0004, 0005, 0006, 0007, 0008, 0009, 0786, 1111, 2222, 3333, 4444, 5555, 6666, 7777, 8888, 9999, 1000 और अन्य.
50 हजार रुपये की बोली वाले वीआईपी नंबर
0010, 0011, 0020, 0022, 0033, 0044, 0055, 0066, 0077, 0088, 0099,0100, 0200, 0222, 0300, 0333,
0400, 0444, 0500, 0555, 0600, 0666, 0700, 0777, 0786, 0800, 0888, 0900, 0999, 1000, 1100, 2000, 2200,3000, 3300, 4000, 4400, 5000, 5500, 5555, 6000, 6600, 6666, 7000, 7700, 7777, 8000, 8800,8888, 9000, 9900, 9999 और अन्य.
25 हजार रुपये की बोली वाले वीआईपी नंबर
0018, 0027,0036, 0045, 0054, 0063, 0072, 0081, 0090, 0099, 0101, 0214, 0909, 1001, 1200, 1300, 1400, 1500, 1600, 1700, 1800, 1900, 2002, 2100, 2200,2300, 2400, 2500, 2600, 2700, 2800, 2900, 3003, 3100, 3200 और अन्य.