आगरा: थाना खंदौली क्षेत्र के एक गांव में रविवार देर शाम एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी के बाद किशोरी के परिजनों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत किशोरी के पिता ने सहेली के पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कराया है.
मृतक किशोरी के पिता द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक, थाना खंदौली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति की शादी के बाद संतान नहीं हुई थी. इसके बाद युवक ने अपने मामा के लड़के से की बेटी को 12 साल पहले गोद ले लिया था. किशोरी गांव के ही एक स्कूल में कक्षा 7 की छात्रा थी. स्कूल में ही पास के गांव निवासी एक युवक की बेटी भी उसके साथ पढ़ती थी. दोनों ही किशोरियों में आपस में अच्छी मित्रता थी. इस वजह से दोनों एक दूसरे के घर आती जाती थी.
मृतक किशोरी के पिता ने बताया कि इसी दौरान सहेली का पिता का उसकी गोद ली बेटी से सम्बंध बन गया. साथ ही दोनों के बीच फोन पर बातें होने लगी थी. युवक ने बताया कि उसके काम पर जाने के बाद आरोपी उसकी बेटी से मिलने घर पर भी आ जाता था. गांव वालों की सूचना पर बेटी से पूछताछ की. इस पर उसकी बेटी ने बताया कि युवक उसे आए दिन परेशान कर गलत काम करता है. वहीं रविवार की देर शाम किशोरी ने घर में ही आत्महत्या कर ली. किशोरी के आत्महत्या करने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. मृतक किशोरी के पिता ने आरोपी युवक पर आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज करवाया है.
थानाध्यक्ष खंदौली नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी को यमुना एक्सप्रेस वे पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपित के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल व एक अन्य मोबाइल बरामद फोन भी बरामद किया है. आरोपी युवक पर खंदौली थाना में विभिन्न धाराओं में कुल 5 मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें- Badaun में हिस्ट्रीशीटर ने गाड़ी से कुचलकर कराई थी प्रधान की हत्या, दो गिरफ्तार