आगरा :जिले में कागीरौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में नाबालिग बहन ने चचेरे भाई पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि एक शादी शुदा व्यक्ति ने गलत नियत से चचेरी बहन के साथ छेड़छाड़ की है. घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी है.
पीड़िता के पिता ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात को उसने अपनी बेटी को अपने भतीजे के घर पर सोने के लिए भेजा था. पीड़िता के पिता का कहना है कि आरोपी भतीजे ने कहा था कि वह शुक्रवार की रात को वह शादी समारोह में जाएगा, इसलिए उसकी बीबी रात को अकेली रहेगी.
आरोपी भतीजे के कहे अनुसार, पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी और बेटे को उसके घर पर सोने के लिए भेज दिया. इसके बाद शनिवार की सुबह नाबालिग लड़की बेहोसी की हालत में मिली, उसके कपड़े अस्त व्यस्त थे. इस बात सूचना पीड़िता के भाई ने अपने पिता को दी. सूचना पर पहुंचे पीड़िता के परिजन उसे बेहोशी की हालत में ही अपने घर लेकर आए.