उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिट्टी की ढांग गिरने से किशोर की मौत - थाना मंसुखपुरा क्षेत्र

यूपी के आगरा में मिट्टी की ढांग गिरने से किशोर की मौत हो गई. मोहित नाम का किशोर घर में लिपाई पुताई का काम कर रहा था. इस दौरान अचानक मिट्टी खोदते समय मिट्टी की ढांग मोहित के ऊपर गिर गई. जिसके नीचे दबने से मोहित की मौत हो गई

परिजनों में मचा कोहराम.
परिजनों में मचा कोहराम.

By

Published : Feb 28, 2021, 12:39 PM IST

आगरा:जनपद के थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव रनूपुरा में मिट्टी की ढांग में दबने से किशोर की मौत हो गई. घटना की जानकारी से परिजनों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार मोहित 14 वर्ष निवासी रनू का पुरा थाना मंसुखपुरा रविवार को लिपाई पुताई का काम कर रहा था. इस दौरान अचानक मिट्टी खोदते समय मिट्टी की ढांग मोहित के ऊपर गिर गई. जिसके नीचे दबने से मोहित की मौत हो गई. घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने घटना की कार्रवाई शुरू कर दी है.

चार भाइयों में मोहित तीसरे नंबर का था और गांव के ही पास ग्याप्रसाद इंटर कॉलेज बड़ापुरा में कक्षा 7 का छात्र बताया गया है. पिता गांव में ही खेती बाड़ी का काम करते हैं. जिससे परिवार का भरण पोषण चलता है.

इसे भी पढ़ें-धान खरीद का लक्ष्य हुआ पार, किसानों को भुगतान में हो रहा रार

ABOUT THE AUTHOR

...view details