आगरा:जिले मेंकीड़ा भारती की ओर से बच्चों और युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए शुक्रवार को ताजनगरी में सूर्य नमस्कार महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. सूर्य नमस्कार महायज्ञ का आयोजन आगरा कॉलेज मैदान पर होगा. इस कार्यक्रम में बच्चों को स्वस्थ रहने और एकाग्रता बढ़ाने के टिप्स दिए जाएंगे. योगगुरु बच्चों और युवाओं को योगासन के बारे में बताएंगे. इस दौरान 20 हजार बच्चे और युवा सूर्य नमस्कार करेंगे.
आगरा: सूर्य नमस्कार महायज्ञ में शामिल होंगे 20 हजार लोग - सूर्य नमस्कार महायज्ञ
आगरा में शुक्रवार को सूर्य नमस्कार महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में लगभग 20 हजार बच्चे और युवा सूर्य नमस्कार करेंगे. वहीं सूर्य नमस्कार महायज्ञ में अर्जुन अवॉर्डी ओलंपियन जगबीर सिंह युवाओं का उत्साह वर्धन करेंगे.
करीब 20 हजार लोग सूर्य नमस्कार महायज्ञ में होंगे शामिल
कीड़ा भारती के प्रांत संगठन मंत्री रोहित कुमार ने बताया कि, सूर्य नमस्कार महायज्ञ में आगरा के माध्यमिक शिक्षा, सीबीएसई, आईसीएससीबोर्ड के लगभग सभी स्कूलों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित करीब 20 हजार लोग सूर्य नमस्कार महायज्ञ में शामिल होंगे. युवा यदि स्वस्थ और तंदुरुस्त होगा तो देश प्रगति की ओर बढ़ेगा. इसी को ध्यान में रखकर क्रीड़ा भारती की ओर से सूर्य नमस्कार महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.
विद्यार्थियों को खेल, स्वास्थ्य और योग के प्रति किया जाएगा जागरूक
सूर्य नमस्कार महायज्ञ में अर्जुन अवॉर्डी ओलंपियन जगबीर सिंह युवाओं का उत्साह वर्धन करेंगे. द्रोणाचार्य अवॉर्डी व उत्तराखंड सरकार के पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा युवाओं को खेल और स्वास्थ्य के बारे में बताएंगे. इसके साथ ही आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक आलोक जी का शरीर विज्ञान विषय पर उद्बोधन होगा. इससे विद्यार्थियों को खेल, स्वास्थ्य और योग के प्रति जागरूक किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-मथुरा: योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों को किया गया जागरूक