उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में छात्रों ने हंगामा कर कॉलेज के गेट पर जड़ा ताला

यूपी के आगरा जिले में बीएमएस के छात्रों ने दो वर्ष से परीक्षा नहीं कराए जाने पर कॉलेज के खिलाफ हंगामा किया. वहीं छात्रों ने कॉलेज के गेट पर ताला जड़ दिया.

छात्रों ने हंगामा कर कॉलेज के गेट पर जड़ा ताला
छात्रों ने हंगामा कर कॉलेज के गेट पर जड़ा ताला

By

Published : Oct 6, 2020, 9:44 PM IST

आगरा: जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के कुबेरपुर स्थित केवी आयुर्वेदिक कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को कॉलेज के गेट पर तालाबंदी कर दी. इसके बाद कॉलेज प्रशासन और छात्रों के बीच जोरदार बहस हुई. इस दौरान छात्राओं ने आरोप लगाया कि कॉलेज की ओर से कुछ युवकों ने उनके साथ अभद्रता और मारपीट की है. सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को शांत कराया.

छात्रों ने हंगामा कर कॉलेज के गेट पर जड़ा ताला.
बीएएमएस के छात्रों ने दो वर्ष पूर्व देव कैंपस के केवी आयुर्वेदिक कॉलेज में दाखिला लिया था, लेकिन यह सभी छात्र दो साल से प्रथम वर्ष में ही पढ़ रहे हैं. क्योंकि कॉलेज का कहना है किन्ही कारणों से कॉलेज की बीएएमएस की मान्यता चली गई है. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज ने हमसे पूरी फीस ली, जिसकी हमारे पास रसीद भी है. अब पेपर के टाइम पर आकर स्कूल उन्हें गुमराह कर रहा है, जिसके बाद परेशान छात्रों ने मंगलवार को कॉलेज के गेट पर ताला लगा दिया. इसका कॉलेज प्रशासन ने विरोध करते हुए छात्रों के साथ अभद्रता और दबंगई दिखाई. मामले की जानकारी होने पर एसडीएम प्रियंका सिंह ने इसका संज्ञान लिया और छात्रों की बात सुनी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details