आगरा में छात्रों ने हंगामा कर कॉलेज के गेट पर जड़ा ताला
यूपी के आगरा जिले में बीएमएस के छात्रों ने दो वर्ष से परीक्षा नहीं कराए जाने पर कॉलेज के खिलाफ हंगामा किया. वहीं छात्रों ने कॉलेज के गेट पर ताला जड़ दिया.
छात्रों ने हंगामा कर कॉलेज के गेट पर जड़ा ताला
आगरा: जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के कुबेरपुर स्थित केवी आयुर्वेदिक कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को कॉलेज के गेट पर तालाबंदी कर दी. इसके बाद कॉलेज प्रशासन और छात्रों के बीच जोरदार बहस हुई. इस दौरान छात्राओं ने आरोप लगाया कि कॉलेज की ओर से कुछ युवकों ने उनके साथ अभद्रता और मारपीट की है. सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को शांत कराया.