उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: छात्र संघ की मांग को लेकर छात्रों ने दूसरे दिन भी जारी रखी भूख हड़ताल

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अपनी मागों को लेकर छात्र भूख हड़ताल कर रहे है. छात्रों की प्रमुख 11 सूत्रीय मांगे है. जब तक छात्रों कि मांग पूरी नहीं होगी तब तक भूख हड़ताल जारी रखेंगे.

मागों को लेकर छात्र भूख हड़ताल कर रहे है.

By

Published : Sep 25, 2019, 2:55 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्र संघ, शिक्षक संघ, कर्मचारी संघ की मांग को लेकर छात्र-छात्राएं भूख हड़ताल कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे से लगातार अपनी मांगों को लेकर छात्र भूख हड़ताल पर गांधीवादी तरीके से बैठे हैं. बीएचयू के छात्र संघ भवन में भगत सिंह मोर्चा के बैनर तले छात्र भूख हड़ताल कर रहे हैं.

भूख हड़ताल पर बैठे छात्र.
छात्रों की यह मुख्य मांग
  • सभी स्टूडेंट को हॉस्टल मुहैया कराया जाए और जब तक हस्टल नहीं मिल जाता तब तक उन्हें डेली भत्ता दिया जाए.
  • महिला छात्रावासों में कर्फ्यू टाइमिंग खत्म की जाए और छात्रावासों की सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान दिया जाए.
  • विश्वविद्यालय के सभी विभागों और संस्थाओं में महिला शौचालय बनवाया जाए.
  • कैंपस में सेनेटरी पैड वेडिंग मशीन लगाई जाए.
  • विकलांग छात्र-छात्राओं के लिए सीईओ का गठन किया जाए जो उनके अधिकतम और अन्य जरूरत की चीजों को मुहैया कराएं.
  • छात्र संघ कर्मचारी संघ शिक्षक संघ को बहाल किया जाए.
  • वहीं छात्रों ने कहा जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हमारी भूख हड़ताल जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें-वाराणसीः बदहाल सड़कों को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

हमारी भूख हड़ताल का दूसरा दिन है. 24 घंटे से ज्यादा के समय हो गया बीएचयू प्रशासन की तरफ से प्रॉक्टोरियल बोर्ड के एक दो लोग मिलने आए थे और वह चले गए इससे पहले भी हमने अपनी विभिन्न मांगों सही छात्रसंघ की मांग कुलपति को ज्ञापन सौंपा था. लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. अभी भी हम यहां भूख हड़ताल पर बैठे हैं 10 छात्र छात्राएं भूख हड़ताल पर बैठे हैं. अभी तक कोई भी विश्वविद्यालय प्रशासन से मिलने नहीं आया है.
-आकांक्षा, बीएचयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details