आगरा: नोएडा में होमगार्डों के वेतन का घोटाला सामने आने के बाद आगरा में भी होमगार्डों के वेतन संबंधी घोटालों की जांच शुरू हो गई है. इस संबंध में एसएसपी बबलू कुमार ने जिले में तैनात सभी होमगार्डों की ड्यूटी और वेतन की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.
आगरा SSP ने होमगार्डों की ड्यूटी और वेतन की जांच के दिए आदेश - यूपी पुलिस
उत्तर प्रदेश के आगरा में एसएसपी बबलू कुमार ने होमगार्डों की ड्यूटी और वेतन की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. आगरा में कुल 1500 होमगार्ड की ड्यूटी और वेतन की जांच की जाएगी.
होमगार्ड विभाग में हड़कंप
एसएसपी द्वारा जांच के आदेश के बाद होमगार्ड विभाग में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है. साथ ही ड्यूटी करने वाले होमगार्ड इस जांच के आदेश से खुश दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि उनका मानना है कि इससे उनकी वेतन विसंगतियां दूर हो जाएंगी.
एसएसपी बबलू कुमार मिल रही थी घोटाले की शिकायत
बता दें कि होमगार्डों के वेतन में घोटाले का मामला इस समय पूरे प्रदेश में तेज है. आगरा के एसएसपी बबलू कुमार के अनुसार उन्हें ताजनगरी में भी ऐसी शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इसलिए उन्होंने इस प्रकरण की जांच के आदेश जारी किए हैं. आगरा में कुल 1500 होमगार्ड की ड्यूटी और वेतन की जांच की जाएगी.