आगरा: यातायात पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एसएसपी बबलू कुमार ने सोमवार को 69 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया. इसमें टीएसआई, एचसीपी और सिपाही सभी शामिल हैं. साथ ही यातायात पुलिस में आई कमी को पूरा करने के लिए सिविल से पुलिसकर्मियों को भेजा है.
यातायात पुलिसकर्मियों पर एसएसपी ने की बड़ी कार्रवाई
आगरा ट्रैफिक पुलिस के बारे में एसएसपी को जानकारी हुई थी कि यहां ज्यादातर पुलिसकर्मियों को पांच साल से अधिक समय हो गया है. साथ ही काफी मात्रा में पुलिसकर्मी काम में कोताही बरत रहे हैं. साथ ही कुछ पुलिसकर्मी तो ड्यूटी में तैनात होमगार्ड्स के भरोसे चौराहा छोड़कर आराम फरमाते हैं.