उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः दंपति को परिवार से जान का खतरा, गुहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - गुहार का वीडियो

ताजनगरी में एक दंपति का सेल्फी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दंपति जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के हैं. इन दोनों ने दो सास पहले प्रेम विवाह कर लिया था. दंपति का कहना है कि उनको परिजनों से जान का खतरा है.

etv bharat
सुरक्षा की गुहार लगाते दंपति.

By

Published : Jan 30, 2020, 1:50 PM IST

आगराः सोशल मीडिया पर एक मिनट 27 सेकेंड वीडियो वायरल हो रहा है, दंपति ने सेल्फी कैमरे से वीडियो बनाया है. दंपति को जान का खतरा है. इसको लेकर दंपति ने आगरा पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई, लेकिन अभी तक जगदीशपुरा पुलिस ने कोई सुरक्षा नहीं दी है.

सुरक्षा की गुहार लगाते दंपति.
दो साल पहले की थी शादी
दरअसल, दंपति दो दिन पूर्व जिला मुख्यालय स्थित एसएसपी आगरा बबलू कुमार से मिले. एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने उनकी बात सुनी और थाना जगदीशपुरा पुलिस को सुरक्षा दिए जाने के दिशा निर्देश जारी किए. सेल्फी वीडियो में दंपति का कहना है कि न्यायालय में बयान दर्ज होने के बावजूद जगदीशपुरा पुलिस हाई कोर्ट और एसएसपी के आदेश का अनुपालन नहीं कर रही है. अपनी सेल्फी वीडियो में दंपति ने कुछ नाम गिनाए हैं जिनसे अपने जान का खतरा बता रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः-आगरा: सूर्य नमस्कार महायज्ञ में शामिल होंगे 20 हजार लोग

लड़की जाना चाहती है ससुराल
जगदीशपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली नीरू और मनोज ने करीब दो साल पूर्व प्रेम विवाह किया. इस प्रेम विवाह को दोनों ने जिला तहसील आगरा में रजिस्टर्ड भी करा लिया. इसके बाद ये दंपति सुरक्षा हेतु हाईकोर्ट गए, जहां हाईकोर्ट ने आगरा पुलिस को कुछ दिशा-निर्देश जारी किये हैं. दंपति का आरोप है कि थाना जगदीशपुरा पुलिस न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं कर रही है. लड़की का कहना है कि वह अपने ससुराल जाना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details