आगराः सोशल मीडिया पर एक मिनट 27 सेकेंड वीडियो वायरल हो रहा है, दंपति ने सेल्फी कैमरे से वीडियो बनाया है. दंपति को जान का खतरा है. इसको लेकर दंपति ने आगरा पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई, लेकिन अभी तक जगदीशपुरा पुलिस ने कोई सुरक्षा नहीं दी है.
आगराः दंपति को परिवार से जान का खतरा, गुहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - गुहार का वीडियो
ताजनगरी में एक दंपति का सेल्फी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दंपति जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के हैं. इन दोनों ने दो सास पहले प्रेम विवाह कर लिया था. दंपति का कहना है कि उनको परिजनों से जान का खतरा है.
यह भी पढ़ेंः-आगरा: सूर्य नमस्कार महायज्ञ में शामिल होंगे 20 हजार लोग
लड़की जाना चाहती है ससुराल
जगदीशपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली नीरू और मनोज ने करीब दो साल पूर्व प्रेम विवाह किया. इस प्रेम विवाह को दोनों ने जिला तहसील आगरा में रजिस्टर्ड भी करा लिया. इसके बाद ये दंपति सुरक्षा हेतु हाईकोर्ट गए, जहां हाईकोर्ट ने आगरा पुलिस को कुछ दिशा-निर्देश जारी किये हैं. दंपति का आरोप है कि थाना जगदीशपुरा पुलिस न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं कर रही है. लड़की का कहना है कि वह अपने ससुराल जाना चाहती है.