उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में बेटे ने बुजुर्ग मां को घर से निकाला, पुलिस कमिश्नर ने दिलाया हक - elderly woman in warehouse

आगरा में एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां को घर से बेदखल कर दिया. बुजुर्ग महिला ठंड में कंपकंपाती हुई पुलिस कमिश्नर के पास गई. इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने बेटे को हिदायत देते हुए महिला को घर भेजा.

etv bharat
पुलिस कमिश्नर

By

Published : Jan 10, 2023, 7:07 AM IST

आगराः जिले में एक बेटे ने अपनी मां 80 वर्षीय बुजुर्ग मां को घर से बाहर निकाल दिया था. इसकी शिकायत बुजुर्ग महिला ने पुलिस कमिश्नर से की थी. इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने मानवीयता दिखाते हुए बुजुर्ग महिला को उसका हक दिलाकर घर भिजवाया. वहीं, बेटे को अमानवीय व्यवहार न करने की चेतावनी देकर बुजुर्ग मां का ख्याल रखने की सलाह दी है.

नाई की मंडी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बेटे ने सोमवार को अपनी 80 वर्षीय मां को घर से बाहर निकाल दिया था. इसकी शिकायत लेकर बुजुर्ग मां पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह के पास पहुंची थी. पुलिस कमिश्नर ने मानवीयता दिखाते हुए नाई की मंडी इंस्पेक्टर को कार्यालय बुलवाकर बुजुर्ग मां को उसके घर भिजवाया. पुलिस ने बेटे को भविष्य में अमानवीय कृत्य न करने की हिदायत देकर बुजुर्ग महिला को कमरे का ताला खुलवाकर इज्जत के साथ घर वापस पहुंचाया. वहीं, पुलिस ने भविष्य में बुजुर्ग महिला को समस्या होने पर पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया है.

वहीं, पुलिस कमिश्नर के इस कृत्य की प्रशंसा हो रही है. गौरतलब है कि बीते दिनों आगरा के जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटना में घायल युवती को अपनी एस्कॉर्ट से जिला अस्पताल भिजवा कर उसकी जान बचायी थी, जिसका वीडियो इंटरनेट पर भी वायरल हुआ था. अब एक बुजुर्ग महिला को उसका अधिकार दिलाकर पुलिस कमिश्नर ने सभी का दिल जीत लिया है.

पढ़ेंः डीएम ने पेश की मानवता की मिशाल, सड़क दुर्घटना में घायल युवती की बचायी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details