आगरा:ताजनगरी में मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने की लत से एक बेटे ने रिटायर्ड फौजी पिता को 39 लाख रुपये का फटका लगाया है. जब रिटायर फौजी के बैंक खाते से इतनी रकम गायब हुई तो परिवार में खलबली मच गई. इस पर पीड़ित रिटायर फौजी ने आगरा रेंज साइबर पुलिस थाने में शिकायत की. साइबर थाना पुलिस ने छानबीन में पाया कि पीड़ित रिटायर्ड फौजी के बैंक खाते से रकम सिंगापुर में एक ऑनलाइन गेम खिलाने वाली कंपनी के खाते में ट्रांसफर हुई है. इस पर साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की. छानबीन में चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
आगरा रेंज थाना प्रभारी निरीक्षक आकाश सिंह ने बताया कि पीड़ित रिटायर्ड फौजी ने बैंक खाते से कैसे रखम निकली इसकी कोई जानकारी नहीं दी. पीड़ित ने अपने मोबाइल पर कोई भी ऐप डाउनलोड नहीं किया था. भुगतान की डिटेल संबंधित बैंक से मंगवाई तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. रिटायर्ड फौजी के बैंक खाते से पहले रकम पेटीएम के जरिए कोड़ा पेमेंट की गई. जहां से सिंगापुर के बैंक खाते में रकम चली गई. जिस बैंक खाते में रकम गई वो बैंक खाता क्राफ्टन कंपनी का है. छानबीन में सामने आया कि कंपनी बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया के नाम से ऑनलाइन गेम की है. जो भारत में तेजी से पैर पसार रही है. इस कंपनी में भुगतान करके ही गेम खेलने की अनुमति मिलती है.