आगरा: विश्व में आगरा को पहचान दिलाने वाला ताजमहल आज कोरोना के कारण दूसरी बार जंजीरों में जकड़ा हुआ नजर आ रहा है. वहीं दूसरी तरफ ताजमहल से जिन लोगों के घर के चूल्हे जलते थे, वह आज भुखमरी की कगार पर आ गए हैं. कोरोना की दूसरी लहर के कारण ताजमहल को पहले 15 मई तक बंद रखने के आदेश आए थे, लेकिन तब भी कारोबारियों ने सब्र रख लिया कि जल्द ही यह कुछ हफ्ते कट जाएंगे. वहीं एक बार फिर 30 मई तक पुरातत्व विभाग द्वारा ताजमहल को बंद रखने का आदेश आ गया, जिससे छोटे कारोबारियों की जो बची आस थी, वह भी टूट गई.
इसे भी पढ़ें:गजब! ढूंढ लिया ऑक्सीजन लेने का नायाब तरीका, आप भी कहेंगे- वाह
इसे भी पढ़ें:कोरोना बंदी में ASI मडपैक ट्रीटमेंट से चमकाएगा ताजमहल
इसे भी पढ़ें:कोरोना इफेक्टः 'मोहब्बत की निशानी' पर पसरा सन्नाटा
सरकार से की यह अपील
छोटे कारोबारियों ने ईटीवी से बातचीत में कहा, हम रोजमर्रा कमा कर अपना घर चलाते हैं. परिवार की पूरी जिम्मेदारी हम पर होती है. इसलिए सरकार से दरख्वास्त है कि हम जैसे कारोबारियों पर भी ध्यान दे और जल्द से जल्द ताजमहल को खोला जाए, जिससे पर्यटक आने जाने लगे और एक बार फिर से पहले की तरह हमारी दुकानें चलने लगे और दो वक्त का खाना परिवार वालों को मिल सके.
इसे भी पढ़ें:ASI की लिस्ट में शामिल हैं ऐतिहासिक स्मारक, फिर भी उपेक्षा के शिकार
इसे भी पढ़ें:ताजमहल की खूबसूरती पर अफसरों की लापरवाही का 'दाग'