उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताज के 'अनलॉक' होने का इंतजार कर रहे छोटे कारोबारी, बोले- नहीं खुला तो मर जाएंगे भूखे - ताज को खोलने की मांग

आगरा के छोटे कारोबारी मोहब्बत की निशानी ताजमहल के दीदार के लिए पर्यटकों के आने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से ताजमहल को खोलने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर ताजमहल को नहीं खोला गया तो वे भूखे मर जाएंगे. इस समय दो वक्त का खाना भी परिवार वालों को नसीब नहीं हो पा रहा है.

taj mahal agra
ताजमहल आगरा.

By

Published : May 23, 2021, 9:38 AM IST

आगरा: विश्व में आगरा को पहचान दिलाने वाला ताजमहल आज कोरोना के कारण दूसरी बार जंजीरों में जकड़ा हुआ नजर आ रहा है. वहीं दूसरी तरफ ताजमहल से जिन लोगों के घर के चूल्हे जलते थे, वह आज भुखमरी की कगार पर आ गए हैं. कोरोना की दूसरी लहर के कारण ताजमहल को पहले 15 मई तक बंद रखने के आदेश आए थे, लेकिन तब भी कारोबारियों ने सब्र रख लिया कि जल्द ही यह कुछ हफ्ते कट जाएंगे. वहीं एक बार फिर 30 मई तक पुरातत्व विभाग द्वारा ताजमहल को बंद रखने का आदेश आ गया, जिससे छोटे कारोबारियों की जो बची आस थी, वह भी टूट गई.

छोटे कारोबारियों ने ताज महल को खोलने की मांग.
उम्मीद की आस में बैठे छोटे कारोबारी
छोटे कारोबारियों ने बताया कि वह इस उम्मीद में बैठे हैं कि जल्द ही सरकार उनकी तरफ ध्यान दें और ताजमहल को खोलें. 35 सालों से चश्मा बेचने वाले राजकुमार बताते हैं कि जो रखा पैसा था, वह भी खत्म हो गया. सैलानियों को चश्मे, बैग, कैप बेचकर अपने परिवार का गुजारा करते थे, लेकिन ताजमहल बंद होने की वजह से अब घर का खर्चा चलाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. हम इसी आस में बैठे हैं कि जल्द ताजमहल खुले और उनका रोजगार चल पड़े.
ताजमहल.

इसे भी पढ़ें:गजब! ढूंढ लिया ऑक्सीजन लेने का नायाब तरीका, आप भी कहेंगे- वाह

इसे भी पढ़ें:कोरोना बंदी में ASI मडपैक ट्रीटमेंट से चमकाएगा ताजमहल

इसे भी पढ़ें:कोरोना इफेक्टः 'मोहब्बत की निशानी' पर पसरा सन्नाटा

सरकार से की यह अपील
छोटे कारोबारियों ने ईटीवी से बातचीत में कहा, हम रोजमर्रा कमा कर अपना घर चलाते हैं. परिवार की पूरी जिम्मेदारी हम पर होती है. इसलिए सरकार से दरख्वास्त है कि हम जैसे कारोबारियों पर भी ध्यान दे और जल्द से जल्द ताजमहल को खोला जाए, जिससे पर्यटक आने जाने लगे और एक बार फिर से पहले की तरह हमारी दुकानें चलने लगे और दो वक्त का खाना परिवार वालों को मिल सके.

इसे भी पढ़ें:ASI की लिस्ट में शामिल हैं ऐतिहासिक स्मारक, फिर भी उपेक्षा के शिकार

इसे भी पढ़ें:ताजमहल की खूबसूरती पर अफसरों की लापरवाही का 'दाग'

ABOUT THE AUTHOR

...view details