आगरा : ताजनगरी में डॉ. भीमराव आम्बेडकर जयंती पर भीम नगरी कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सामुदायिक केंद्र चक्कीपाट छीपीटोला पर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राज्यमंत्री डॉ जीएस धर्मेश ने की. इस मौके पर बैठक में मौजूद सभी समाज के लोगों ने अपने-अपने प्रस्ताव रखें. इसमें एक मत से भीम नगरी की रजत जयंती को भव्य बनाने का निर्णय लिया गया.
अप्रैल माह में होता है भीम नगरी का आयोजन
बता दें कि हर वर्ष तीन दिवसीय भीम नगरी का आयोजन अप्रैल माह में किया जाता है. इस बार भीम नगरी कार्यक्रम का आयोजन बिजली घर स्थित रामलीला मैदान पर किया जाना है. इसकी तैयारियों को लेकर केन्द्रीय एवं क्षेत्रीय समिति की बैठक सामुदायिक केंद्र पर हुई. बैठक में सभी पदाधिकारियों ने भीम नगरी के आयोजन को भव्य बनाने पर जोर दिया. समिति के अध्यक्ष राज्यमंत्री डॉ जीएस धर्मेश ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती के आयोजन 14 से 17 अप्रैल तक किया जाता है. उन्होंने बताया कि गत वर्ष कोरोना के कारण भीम नगरी आयोजन को स्थगित करना पड़ा था. जिसमें महामहिम राष्ट्रपति का मुख्यातिथि के तौर पर आना प्रस्तावित था. मगर इस बार भी महामहिम राष्ट्रपति को बुलाने का प्रयास कर रहे हैं.