आगरा: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आगरा विकास प्राधिकरण (Agra Development Authority) ताजमहल की बाउंड्रीवॉल से 500 मीटर की परिधि में सर्वे करा रहा है. इसके तहत होटल, गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट, फैक्ट्री संचालक, हैंडीक्राफट शोरूम संचालक और दुकानदारों को नोटिस भी दिए जा रहे हैं. धीरे-धीरे एडीए की दी गई, व्यवसायिक गतिविधियां बंद करने की डेडलाइन 17 अक्टूबर करीब आ रही है. इससे 30 हजार लोगों की धड़कनें बढ़ रही है. क्योंकि, एडीए के नोटिस और 17 अक्टूबर की तिथि के चलते होटल, गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट संचालक बुकिंग नहीं ले रहे हैं. एडीए के नोटिस से हर दिन काला है और अब 500 मीटर की परिधि में व्यवसायिक गतिविधियां बंद होने से दुकानदारों की दीपावली काली होगी.
एडीए की ओर से लगातार ताजमहल की बाउंड्रीवॉल से 500 मीटर की दूरी में चल रही व्यावसायिक गतिविधि वाली दुकानें और प्रतिष्ठान का सर्वे किया जा रहा है. दुकानदार और प्रतिष्ठान संचालकों को नोटिस दिए जा रहे हैं कि 17 अक्टूबर तक दुकान और प्रतिष्ठान बंद कर दें अन्यथा एडीए की ओर से पुलिस की मदद से उनकी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद करा दिए जाएंगे. इससे भी लोग घबराए हुए हैं.
बुकिंग कैंसिल करने पर गेस्ट मांग रहे क्षतिपूर्ति
होटल संचालक अंकित सारस्वत ने बताया कि एडीए की ओर से आए नोटिस से कोई भी स्थिति स्पष्ट नहीं है. इसलिए हम लोगों ने 17 अक्टूबर और उसके आगे की तिथियों की बुकिंग लेना बंद कर दिया है. जो एडवांस बुकिंग थी, वे पर्यटक हमसे कंपनसेशन मांग रहे हैं जो हमारी जेब पर भारी पड़ रहा है. पहले ही दो साल कोरोना और लाॉकडाउन से हम लोग परेशान हैं. अब अधिक बजट वाले होटल में पर्यटकों को ठहराने की व्यवस्था कर रहे हैं. इससे हमें बहुत हानि हो रही है.