उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम की कार्रवाई से दुकानदार नाराज, मोबिल ऑइल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश - shopkeeper tried to set fire by pouring mobil oil

यूपी के आगरा में नगर निगम की कार्रवाई से गुस्साए दुकानदार अमित जैन ने अपने ऊपर मोबिल ऑइल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की. पुलिस ने दुकानदार को आत्महत्या के प्रयास में हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मोबिल ऑइल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश
मोबिल ऑइल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश

By

Published : Sep 25, 2021, 5:14 PM IST

आगरा: जिले के छीपीटोला चौराहे पर अतिक्रिमण हटाने पहुंची नगर निगम टीम से गुस्साए दुकानदार ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसे देखकर नगर निगम अधिकारी और पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. दुकानदार ने नगर निगम पर पक्षपात और गैरकानूनी कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.

आगरा के कुतलुपुर छीपीटोला चौराहे पर शनिवार को नगर निगम अधिकारियों को अतिक्रिमण हटाना भारी पड़ गया. नगर निगम की कार्रवाई से गुस्साए दुकानदार अमित जैन ने अपने ऊपर मोबिल ऑइल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की. जिसे देखकर नगर निगम अधिकारियों और पुलिस के होश उड़ गए. सड़क पर करीब 20 मिनट अमित हाथ में तेल का डिब्बा लेकर अधिकारियों को बुरा-भला कहता रहा. जिसके बाद पुलिस ने आत्महत्या के प्रयास करने के आरोप में दुकानदार अमित गुप्ता को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मोबिल ऑइल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश

इसे भी पढें-VIDEO: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी और BJP नेता के बीच मारपीट

तेल उड़ेलकर अपने हक की लड़ाई लड़ने वाले दुकानदार अमित जैन का आरोप है कि वह इस जमीन पर पुराने फर्नीचर की दुकान करते आ रहे हैं. इस जमीन के मालिकाना हक के लिए माननीय कोर्ट में रिट भी दायर की हुई है, जिसमे कोर्ट ने 18 अक्टूबर की तारीख दी है, लेकिन नगर निगम उनकी दुकान के सामान को अतिक्रमण बता रहा है जिसे लेकर वह कई बार नगर निगम के आला अधिकारियों से फरियाद लगा चुके हैं. उन्होंने निगम को माननीय न्यायालय के आदेश से भी अवगत कराया लेकिन, बाजार के कुछ षड्यंत्रकारी दुकानदारों और नगर निगम अधिकारी कार्रवाई करने पर आमादा हैं, जिसके कारण आज दुकानदार की रोजी-रोटी खत्म होने की कगार पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details