आगरा: जिले के छीपीटोला चौराहे पर अतिक्रिमण हटाने पहुंची नगर निगम टीम से गुस्साए दुकानदार ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसे देखकर नगर निगम अधिकारी और पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. दुकानदार ने नगर निगम पर पक्षपात और गैरकानूनी कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.
आगरा के कुतलुपुर छीपीटोला चौराहे पर शनिवार को नगर निगम अधिकारियों को अतिक्रिमण हटाना भारी पड़ गया. नगर निगम की कार्रवाई से गुस्साए दुकानदार अमित जैन ने अपने ऊपर मोबिल ऑइल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की. जिसे देखकर नगर निगम अधिकारियों और पुलिस के होश उड़ गए. सड़क पर करीब 20 मिनट अमित हाथ में तेल का डिब्बा लेकर अधिकारियों को बुरा-भला कहता रहा. जिसके बाद पुलिस ने आत्महत्या के प्रयास करने के आरोप में दुकानदार अमित गुप्ता को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.