आगरा : धनतेरस के लिए बाजार सज गया है. किनारी बाजार के साथ नमक मंडी बाजार, एमजी रोड, शाहगंज और अन्य बाजारों में लाइटिंग की गई है. धनतेरस पर सोना चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. इसके चलते सराफा कारोबारियों की दुकान पर अच्छी खासी भीड़ रहती है. लोगों की डिमांड को देखते हुए आगरा में सर्राफा कारोबारियों ने सोने-चांदी के सिक्कों के साथ ही चांदी की मद्रास और कोल्हापुर की मूर्ति के साथ ही आगरा में चांदी की मूर्तियों को भी दुकानों पर सजाया है. ऑटो मोबाइल, बुलियन, कपड़ा बाजार और इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी सज गए हैं.
धनतेरस से पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत होती है, लेकिन इस बार धनतेरस दो दिन का है. इसलिए सर्राफा कारोबारियों ने बुधवार शाम को ही अपने बाजारों को सजा लिया. बाजार कमेटियों ने लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था की है. सुरक्षा के लिहाज से सभी सर्राफा बाजारों में पुलिस की तैनाती भी की गई है.
सिक्का और मूर्ति की डिमांड
किनारी बाजार सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशचंद्र गर्ग का कहना है कि, दीपावली पर सोने चांदी के सिक्कों की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है. बिछुए और पायल भी खूब बिकती हैं. लोग सोने के अन्य आभूषण भी खरीदते हैं. इसको लेकर सिक्के और आभूषणों को भी दुकानों पर सजाया गया है. नवरात्र और करवाचौथ की तरह इस बार भी धनतेरस पर अच्छे कारोबार की उम्मीद है. चांदी के जिस तरह से भाव बढ़े हैं. उससे कुछ कारोबार पर असर पड़ेगा. बाजार को भी सजा दिया है.