उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में शिल्पकारों की अगवानी को तैयार शिल्पग्राम, आज से 'हुनर हाट' में जुटेंगे देशभर के शिल्पकार - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ताज महोत्सव के बाद एक बार फिर ताजनगरी के शिल्पग्राम में देशभर के शिल्पी और फिल्मी सितारों' की महफिल सजने जा रही है. अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर शिल्पग्राम में 'हुनर हाट' का आयोजन किया जा रहा है, जो 18 मई से 29 मई, 2022 तक चलेगा यानी आज से इस आयोजन की शुरुआत होने जा रही है.

शिल्पकारों की अगवानी को तैयार शिल्पग्राम
शिल्पकारों की अगवानी को तैयार शिल्पग्राम

By

Published : May 18, 2022, 9:39 AM IST

आगरा:ताज महोत्सव के बाद एक बार फिर ताजनगरी के शिल्पग्राम में देशभर के शिल्पी और फिल्मी सितारों' की महफिल सजने जा रही है. अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर शिल्पग्राम में 'हुनर हाट' का आयोजन किया जा रहा है, जो 18 मई से 29 मई, 2022 तक चलेगा यानी आज से इस आयोजन की शुरुआत होने जा रही है. जिसमें 12 दिन तक देशभर की कला, व्यंजन और संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा. यहां अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से शिल्पियों को स्टाल भी आवंटित किए जा चुके हैं. साथ ही हुनर हाट में विजिटर्स की एंट्री फ्री रखी गई है.

बता दें कि, अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से पीएम मोदी के अभियान 'वोकल फॉर लोकल' के तहत देशभर के अलग शहरों में हुनर हाट का आयोजन किया जा रहा है. अल्पसंख्यक मंत्रालय ने 41वीं 'हुनर हाट' के लिए आगरा का चयन किया है. ताजनगरी में पहली बार हुनर हाट का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए शिल्पग्राम सज कर तैयार है. यहां सुबह दस बजे से रात दस बजे तक विजिटर्स देशभर से आए शिल्पियों के उत्पाद खरीदने के साथ ही फेमस फूड का भी स्वाद ले सकेंगे. साथ ही हर दिन शाम को मुक्ताकाशी मंच फर फिल्मी सितारों की महफिल सजेगी, जिससे विजिटर्स का मनोरंजन भी होगा.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी करेंगे उद्घाटन: इससे पहले हुनर हाट का आयोजन सूरत और महाराष्ट्र में किया गया. वहां का आयोजन भी एलईडी से डिस्प्ले भी किया जाएगा. आज सुबह दस बजे से ही विजिटर्स और पर्यटकों के लिए हुनर हाट का शुभारंभ हो जाएगा. लेकिन, हुनर हाट का विधिवत उद्घाटन गुरुवार सुबह केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी करेंगे. केंद्रीय राज्य मंत्री व आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल के साथ ही डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और अन्य तमाम प्रदेश सरकार के मंत्री भी उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे.

शिल्पकारों की अगवानी को तैयार शिल्पग्राम

इसे भी पढ़ें - न्यायपालिका से नाराज काशी के मुसलमानों ने कह दी ये बड़ी बात...

हुनर हाट से मिलता है शिल्पियों को बड़ा मंच:देश की कला व शिल्प की पुश्तैनी विरासत सहेजना बड़ा काम है. जिसे हुनर हाट के माध्यम से किया जा रहा है. हुनर हाट से भारतीय शिल्प कला की विरासत की रक्षा के साथ ही उसे बढ़ावा भी दिया जा रहा है. हुनर हाट में स्वदेशी कारीगर और शिल्पकारों को अपना कौशल दिखाने का बड़ा मंच उपलब्ध कराया जाता है. जिससे शिल्पी समृद्ध हों और उनके हुनर को कद्रदान मिलते हैं. दिल्ली से हुनर हाट में अपने उत्पाद लेकर आईं नाजिया ने बताया कि, हुनर हाट से उन्हें बड़ा मंच मिला है. पहली बार चंडीगढ़ की हुनर हाट में शामिल हुई थी. और इस बार फिर आगरा की हुनर हाट में मौका मिला है. हुनर हाट से हमें तमाम जगह से बड़े-बड़े आर्डर भी मिल रहे हैं. वहीं मुंबई से आए शिल्पी ने बताया कि, हुनर हाट में बिक्री अधिक होती है लेकिन मुनाफा कम रहता है.

ये सितारे जमाएंगे महफिल:हुनर हाट में दिन में फेमस सर्कस के तीन शो होंगे. इसके बाद दोपहर एक बजे से पांच बजे तक सर्कस के शो होंगे. साथ ही शाम पांच बजे से फिल्मी सिंगर, कलाकार कल्चरल नाइट में अपनी प्रस्तुति देंगे. सभी फिल्मी सितारों के कार्यक्रम की तिथि भी निर्धारित हो गई है.

  • -18 मई को रेखा राज की प्रस्तुति.
  • - 19 मई को तलत अजीज की प्रस्तुति.
  • - 20 मई को जौली मुखर्जी की प्रस्तुति.
  • - 21 मई को अल्ताफ राजा और हेमा सरदेसाई की प्रस्तुति.
  • - 22 मई को मोहित चौहान और भूपेन्द्र भूपी की प्रस्तुति.
  • - 23 मई को भूमि त्रिवेदी की प्रस्तुति.
  • - 24 मई को दिलबाग सिंह की प्रस्तुति.
  • - 25 मई को पंकज उदास की प्रस्तुति.
  • - 26 मई को निजामी बंधु की प्रस्तुति.
  • - 27 मई को पूर्णिमा श्रेष्ठा और शैलेंद्र सिंह की प्रस्तुति.
  • - 28 मई को रूप कुमार राठौड़ और सोनाली राठौर व हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की.
  • - 29 मई को दिलेर मेहंदी की प्रस्तुति.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details