उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: शादी का झांसा देकर दारोगा करता रहा यौन शोषण, पीड़िता ने खटखटाया न्यायालय का दरवाजा - युवती ने दारोगा पर लगाया यौन शोषण का आरोप

यूपी के दारोगा पर झारखंड की एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि दारोगा ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाये. अब उसने दूसरी लड़की से शादी कर ली है. न्याय के लिए पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.

etv bharat
युवती ने दारोगा पर लगाया यौन शोषण का आरोप.

By

Published : Feb 20, 2020, 7:49 PM IST

आगरा:जिले में तैनात दारोगा पर झारखंड की महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए न्यायालय में वाद दाखिल किया है. महिला का कहना है कि दारोगा ने सालों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये. उसके बाद 14 फरवरी को दूसरी लड़की से शादी कर ली.

युवती ने दारोगा पर लगाया यौन शोषण का आरोप.

झारखंड में महिला कृषि विभाग में कर्मचारी है. महिला का पति कृषि विभाग में था. जिसकी मौत हो चुकी है. महिला का आरोप है कि वर्तमान में आगरा के थाना शाहगंज में तैनात दारोगा जो अलीगढ़ का रहने वाला है, पहले झारखंड के कोडरमा में डीवीसी विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर था. साल 2014 फरवरी में मेरे जीजा के जरिये उससे मुलाकात हुई थी. जिसके बाद उसका मिलना-जुलना जारी रहा.

इसी दौरान एक बार उसने अकेला पाकर मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. जब मैं उसकी शिकायत करने के लिए पुलिस के पास जाने लगी तो उसने मुझसे प्यार होने की बात कहकर शादी करके जिंदगी भर रहने का वादा किया, मैं उसकी बात मान गयी. शादी करने की बात पर वो टाल-मटोल करता रहा. इसके बाद उसने गुपचुप शादी कर ली.

अक्टूबर 2017 में उसकी नौकरी यूपी पुलिस में दारोगा के पद पर हो गयी और फिर वो आगरा में तैनात हो गया. इस दौरान उसने मुझे आगरा बुलाकर अलग-अलग होटलों में कई बार शारीरिक संबंध बनाये और कई दिन साथ रहा. दहेज के लालच में आकर उसने दूसरी जगह शादी कर ली.

मैंने बीती 29 जनवरी को एसएसपी कार्यालय पर शिकायत की, वहां से मामला तत्कालीन सीओ लोहामंडी चमन सिंह छावड़ा के पास जांच के लिए गया. उसके बाद किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई. 14 फरवरी को ताजगंज निवासी एक युवती से उसने शादी कर ली.

इसके बाद उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. पीड़िता का कहना कि उसके पास इस पूरे मामले के तमाम सबूत हैं. उक्त पूरे प्रकरण में दारोगा की तरफ से पक्ष जानने की कोशिश की गयी, लेकिन बात नहीं हो सकी. वहीं वर्तमान सीओ लोहामंडी ने मामले की जानकारी न होने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details