आगरा: जिले के गांव पुरानरहोली में गुरुवार को जमीनी विवाद में दो भाईयों में झगड़ा हो गया. बड़े भाई ने छोटे भाई की जमकर पिटाई कर दी. छोटे भाई की पत्नी ने पति को पीटता देख मिट्टी का तेल डालकर अपने आप को आग लगा ली. पत्नी को बचाने आया पति भी आग से झुलस गया.
आगरा: पति को पिटता देख पत्नी ने लगाई आग - दो भाईयों में मारपीट
उत्तर प्रदेश के आगरा में पति को पीटता देख पत्नी ने खुद को आग लगा ली. वहीं पत्नी को बचाने आया पति बुरी तरह झुलस गया. दंपति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत में दोनों को आगरा रेफर कर दिया गया.
पति को पिटता देख पत्नी ने लगाई आग.
क्या था पूरा मामला
- गांव पुरानरहोली में जमीनी विवाद में भूरी और रामज्ञान में विवाद चल रहा था.
- गुरुवार सुबह दोनों भाइयों में झगड़ा हो गया.
- बड़े भाई भूरी सिंह और उसके परिजनों ने रामज्ञान को पकड़कर जमकर पीटा.
- रामज्ञान की पत्नी कस्तूरी ने पति को पिटता हुआ देखकर घबरा गई.
- राम ज्ञान ने बताया कि उसकी पत्नी को लगा कि भाई और उसके परिवार के लोग उसकी हत्या कर देंगे.
- वह घबरा गई थी इसलिए उसने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली.
- पत्नी को जलता हुआ देख पति रामज्ञान उसे बचाने आया.
- पति-पत्नी को जलता देख गांव में अफरा-तफरी मच गई.
- ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.
- पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पति पत्नी को गंभीर अवस्था में सीएचसी बाह में भर्ती कराया.
- पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी है.
ये भी पढ़ें:-सीतापुर: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका