सीतापुर: जनपद के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अलोइया गांव में दूज लेकर ससुराल आए 24 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला. मृतक के पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.
- मामला सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अलोइया गांव का है.
- सरोसा गांव निवासी मिश्रीलाल ने पुलिस को तहरीर देते हुऐ आरोप लगाया है कि मेरा पुत्र अमरीष ससुराल में भैयादूज लेकर गया था.
- पुलिस से सूचना मिली की पुत्र का शव पेड़ पर लटका मिला है.
- पिता ने आरोप लगाया की उसके बेटे को उसके ससुराल वालों ने मार दिया है.
- आरोप लगाया की बहू के ससुराल वाले धमकी देते थे कि यहां आओगे तो मार डालेंगे.
- पिता ने बताया की बेटे और बहू के रिश्ते में शादी के बाद से ही तनाव था.
मृतक के पिता मिश्रीलाल ने बताया की मेरा पुत्र अमरीष 24 की शादी सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अलोइया गांव निवासी सन्तोष पुत्र स्व. कमलेश की बहन सरोजनी से तीन वर्ष पूर्व हुई थी. विवाह के बाद से ही पति-पत्नी मे संबंध अच्छे नहीं थे. अक्सर साला, सास और भाभी धमकी दिया करते थे कि यहां आ जाओगे तो मार डालेंगे. बीते मंगलवार को पत्नी के बार-बार फोन करने पर अमरीष भैयादूज लेकर ससुराल गया था.
उन्होंने बताया कि बुधवार को पुलिस के माध्यम से सूचना मिली कि शव अलोइया के बाहर बेल के पेड़ पर गमछे के फंदे से लटकता हुआ मिला है. जब हम पहुंचे तो उसका शव जमीन पर पड़ा था. उसके गले के आसपास खरोंच के निशान थे और जुबान भी अन्दर थी. हमें यकीन है की ससुराल वालों ने मारकर टांग दिया है.
मृतक के पिता मिश्रीलाल द्वारा तहरीर दी गई है, जिसकी जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है .पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
-अनिल कुमार, सिधौली कोतवाल