ETV Bharat / state

सीतापुर: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका - dead body of youth found hanging in suspicious condition

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक युवक का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला. मृतक के परिवार वालों ने युवक के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

ससुराल गए युवक का संदि्गध अवस्था में लटका मिला शव.
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 6:57 PM IST

सीतापुर: जनपद के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अलोइया गांव में दूज लेकर ससुराल आए 24 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला. मृतक के पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.

ससुराल गए युवक का संदि्गध अवस्था में लटका मिला शव.
ससुराल गए युवक का संदिग्ध अवस्था में लटका मिला शव
  • मामला सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अलोइया गांव का है.
  • सरोसा गांव निवासी मिश्रीलाल ने पुलिस को तहरीर देते हुऐ आरोप लगाया है कि मेरा पुत्र अमरीष ससुराल में भैयादूज लेकर गया था.
  • पुलिस से सूचना मिली की पुत्र का शव पेड़ पर लटका मिला है.
  • पिता ने आरोप लगाया की उसके बेटे को उसके ससुराल वालों ने मार दिया है.
  • आरोप लगाया की बहू के ससुराल वाले धमकी देते थे कि यहां आओगे तो मार डालेंगे.
  • पिता ने बताया की बेटे और बहू के रिश्ते में शादी के बाद से ही तनाव था.

मृतक के पिता मिश्रीलाल ने बताया की मेरा पुत्र अमरीष 24 की शादी सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अलोइया गांव निवासी सन्तोष पुत्र स्व. कमलेश की बहन सरोजनी से तीन वर्ष पूर्व हुई थी. विवाह के बाद से ही पति-पत्नी मे संबंध अच्छे नहीं थे. अक्सर साला, सास और भाभी धमकी दिया करते थे कि यहां आ जाओगे तो मार डालेंगे. बीते मंगलवार को पत्नी के बार-बार फोन करने पर अमरीष भैयादूज लेकर ससुराल गया था.

उन्होंने बताया कि बुधवार को पुलिस के माध्यम से सूचना मिली कि शव अलोइया के बाहर बेल के पेड़ पर गमछे के फंदे से लटकता हुआ मिला है. जब हम पहुंचे तो उसका शव जमीन पर पड़ा था. उसके गले के आसपास खरोंच के निशान थे और जुबान भी अन्दर थी. हमें यकीन है की ससुराल वालों ने मारकर टांग दिया है.

मृतक के पिता मिश्रीलाल द्वारा तहरीर दी गई है, जिसकी जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है .पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
-अनिल कुमार, सिधौली कोतवाल

सीतापुर: जनपद के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अलोइया गांव में दूज लेकर ससुराल आए 24 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला. मृतक के पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.

ससुराल गए युवक का संदि्गध अवस्था में लटका मिला शव.
ससुराल गए युवक का संदिग्ध अवस्था में लटका मिला शव
  • मामला सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अलोइया गांव का है.
  • सरोसा गांव निवासी मिश्रीलाल ने पुलिस को तहरीर देते हुऐ आरोप लगाया है कि मेरा पुत्र अमरीष ससुराल में भैयादूज लेकर गया था.
  • पुलिस से सूचना मिली की पुत्र का शव पेड़ पर लटका मिला है.
  • पिता ने आरोप लगाया की उसके बेटे को उसके ससुराल वालों ने मार दिया है.
  • आरोप लगाया की बहू के ससुराल वाले धमकी देते थे कि यहां आओगे तो मार डालेंगे.
  • पिता ने बताया की बेटे और बहू के रिश्ते में शादी के बाद से ही तनाव था.

मृतक के पिता मिश्रीलाल ने बताया की मेरा पुत्र अमरीष 24 की शादी सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अलोइया गांव निवासी सन्तोष पुत्र स्व. कमलेश की बहन सरोजनी से तीन वर्ष पूर्व हुई थी. विवाह के बाद से ही पति-पत्नी मे संबंध अच्छे नहीं थे. अक्सर साला, सास और भाभी धमकी दिया करते थे कि यहां आ जाओगे तो मार डालेंगे. बीते मंगलवार को पत्नी के बार-बार फोन करने पर अमरीष भैयादूज लेकर ससुराल गया था.

उन्होंने बताया कि बुधवार को पुलिस के माध्यम से सूचना मिली कि शव अलोइया के बाहर बेल के पेड़ पर गमछे के फंदे से लटकता हुआ मिला है. जब हम पहुंचे तो उसका शव जमीन पर पड़ा था. उसके गले के आसपास खरोंच के निशान थे और जुबान भी अन्दर थी. हमें यकीन है की ससुराल वालों ने मारकर टांग दिया है.

मृतक के पिता मिश्रीलाल द्वारा तहरीर दी गई है, जिसकी जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है .पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
-अनिल कुमार, सिधौली कोतवाल

Intro:

सिधौली।सीतापुर। सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अलोइया गांव भैयादूज लेकर ससुराल आये 24 वर्ष युवक का शव संद्धिग्ध अवस्था में गांव के बाहर पेड से लटकता मिला.
मृतक के पिता ने ससुलार पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच सुरू कर दी है.











Body:संदना थाना क्षेत्र के सरोसा गाँव निवासी मिश्रीलाल पुत्र बुद्धा ने सिधौली पुलिस को तहरीर देते हुऐ आरोप लगाया है कि मेरा पुत्र अमरीष 24 की शादी सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अलोइया गांव निवासी सन्तोष पुत्र स्व. कमलेश की बहन सरोजनी से तीन वर्ष पूर्व हुई थी. विवाह के बाद से ही पति पत्नी मे संबंध अच्छे नही थे अक्सर साला सास व भाभी धमकी दिया करते थे कि यहाँ आ जाओगे तो मारडालेगे कल मंगलवार को पत्नी के बार बार फोन करने पर अमरीष भैयादूज लेकर ससुराल गया था. बुधवार को पुलिस के माध्यम से सुचना मिली कि आपके लडके का शव अलोइया के बाहर सारदा सहायक नहर कोडी के पास बेल के पेड पर गमछे के फंदे से लटकता हुआ मिला है जब हम पहुंचे तो  उसका शव जमीन पर पडा था उसके गले के आस पास खरोच के निशान थे और जुबान भी अन्दर थी हमे यकीन है कि ससुराल वालों ने मार कर टांग दिया है.


सिधौली कोतवाल अनिल कुमार ने मृतक बताया कि मृतक के पिता मिश्रीलाल द्वारा तहरीर दी गई है जिसकी जांच की जा रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी.


बाइट- मिश्रीलाल (मृतक के पिता)



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.