आगरा: जिले के शमसाबाद कस्बे के आगरा (agra) मार्ग स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार सुबह करीब 10 बजे एसडीएम फतेहाबाद औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. यहां पहुंचते ही एसडीएम सन्न रह गए. सीएचसी (chc) के मुख्य गेट पर ताला था. लोगों को गेट के बाहर बैठाया गया था. सीएचसी में लापरवाही का यह आलम देख एसडीएम का पारा चढ़ गया. तुरंत ताला खुलवाया गया. गेट के बाहर डॉक्टरों के इंतजार में बैठे मरीजों को अंदर बैठाया गया. वहीं, सीएचसी के अंदर ज्यादातर डॉक्टर अनुपस्थित मिले. एसडीएम ने अनुपस्थित डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा है.
बता दें कि शमसाबाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है. यहां पर एसडीएम फतेहाबाद राजेश कुमार जायसवाल शनिवार सुबह लगभग 10 बजे पहुंचे. वहां का नजारा देख एसडीएम हैरत में पड़ गए. हॉस्पिटल का ताला लगा हुआ था. वैक्सीनेशन के लिए काफी लोग बाहर डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे. वहीं कुछ मरीज दवा के लिए भी इंतजार कर रहे थे. एसडीएम फतेहाबाद ने अस्पताल का गेट खुलवा कर सभी को अंदर करवाया. इसके बाद उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर चेक किया. जिसमें अधिकांशतः डॉक्टर अनुपस्थित मिले. साथ ही उन्होंने दवा लेने पहुंचे मरीजों से बातचीत भी की. हॉस्पिटल में साफ सफाई की व्यवस्था भी देखी. वहीं, एसडीएम के औचक निरीक्षण की खबर से सीएचसी कर्मियों में हड़कंप मच गया.