उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP को 'फर्जी एनकाउंटर स्टेट' न बनाए बीजेपी सरकार: अखिलेश यादव

आगरा पुलिस की मुठभेड़ में मारे गए मध्य प्रदेश के आकाश गुर्जर को लेकर सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधा.

Samajwadi Party President Akhilesh Yadav
Samajwadi Party President Akhilesh Yadav

By

Published : Apr 5, 2023, 8:08 AM IST

आगराःयूपीपुलिस की मुठभेड़ में मध्य प्रदेश के आकाश गुर्जर के एनकाउंटर को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. आकाश गुर्जर की मौत को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मैदान में उतर आए हैं. अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर इस मुठभेड़ को लेकर भाजपा की योगी सरकार को घेरा.

अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि, 'भाजपा यूपी को 'फर्जी एनकाउंटर स्टेट' न बनाए. सरकार फेक एनकाउंटर में मारे गए आकाश गुर्जर के पीड़ित परिवार को कम से कम एक करोड़ रुपये का मुआवजा दे.' वहीं, इस मामले को लेकर आगरा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही जिला पुलिस आयुक्त को इस संबंध में एक स्वतंत्र जांच कराने का निर्देश दिया जाए.

बता दें कि आगरा पुलिस की इरादतनगर थाना क्षेत्र में बदमाशों की मुठभेड़ में हुई थी. इसमें मध्य प्रदेश के आकाश गुर्जर की मौत हो गई थी. परिवार ने पुलिस के इस एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे. अब पीड़ित परिवार के साथ में आकाश के समर्थक मध्य प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पीड़ित परिवार और समर्थकों ने पैदल मार्च निकाला और एनकाउंटर को फर्जी बताकर प्रदर्शन किया. मामले में पिछले दिनों ही इरादतनगर थाना में परिजन की शिकायत पर कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिया था.

पीड़ित परिवार को मुआवजा की मांगःसपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में आकाश के समर्थन में निकाले जा रहे पैदल मार्च का एक वीडियो ट्वीट किया और लिखा, 'आगरा में कुछ बड़े 'कार्यवाहक अधिकारियों' के इशारों पर हुए फर्जी एनकाउंटर की न्यायिक जांच हो और मृतक आकाश गुर्जर के पीड़ित परिवार को कम से कम एक करोड़ रुपये की राशि दी जाए. भाजपा सरकार उप्र को 'फर्जी एनकाउंटर स्टेट’ न बनाए'.

यह था मामलाःमुरैना (मध्य प्रदेश) निवासी लाल सिंह और ममता देवी ने बताया कि इरादतनगर थाना में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमे के मुताबिक, 21 वर्षीय आकाश दिनांक 26 सितंबर-2022 को घर से यह कहकर घर से निकला था कि वो अपने भाई विष्णु के पास जा रहा है. जो आगरा के केन्द्रीय आयुध डिपो में कार्य करता है. वह आगरा में अग्निवीर की भर्ती की जानकारी लेने जा रहा है. 27 सितंबर 2022 को दोपहर में आकाश के पिता लाल सिंह को सूचना प्राप्त हुई कि आगरा पुलिस की मुठभेड़ में उनके बेटे को गोली लगी है. उसका इलाज आगरा में चल रहा है. आकाश की इलाज के दौरान 13 नवंबर 2022 को केजीएमसी लखनऊ में मृत्यु हो गई थी. कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराए गए मुकदमे में आकाश को नजदीक से तीन गोली मारने का जिक्र है.

ये भी पढ़ेंःप्रतापगढ़ में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details