आगरा: बाह विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता और बैठक का आयोजन किया. बैठक में जिलाध्यक्ष ने विधानसभा के क्षेत्रीय सपा इकाई, जिला कार्यकारिणी में हुए बदलाव को लेकर जानकारी दी.
पार्टी संगठन को मजबूत करेंगे सपा कार्यकर्ता
जिले के कस्बा जैतपुर स्थित श्री गोविंदम रेस्टोरेंट में एक प्रेस वार्ता के दौरान जिला एवं विधानसभा बाह क्षेत्र के सपा कार्यकर्ता, जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल उपस्थित रहे ने पार्टी की जिलाकार्यकरिणी में हुए बदलाव के संबंध में पत्रकारों को जानकारी दी. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव और 2022 विधानसभा चुनाव में जिम्मेदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई गई. सपा कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर पार्टी संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे.