आगराः ताजनगरी में शुक्रवार दोपहर जोश और उत्साह में सपाइयों ने सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई. न मास्क लगाया और न ही दो गज की दूरी का ध्यान रखा. दरअसल, सपाइयों ने फतेहाबाद रोड स्थिति पार्टी कार्यालय पर नवनियुक्त आगरा जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष का स्वागत करने पहुंचे थे. स्वागत समारोह में जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष के सम्मान में आए सपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए.
बता दें कि, समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को आगरा जिलाध्यक्ष पद के लिए रामगोपाल बघेल नियुक्त कर दी, जबकि महानगर अध्यक्ष पद फिर से वाजिद निसार को बरकरार रखा है. शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने फतेहाबाद रोड स्थिति सपा कार्यालय पर नवनियुक्त जिला जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल, महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार और महासचिव शिवराम यादव का स्वागत किया.
बगैर मास्क के नेता जी
स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में सपाई पहुंच गए. पार्टी कार्यालय कार्यकर्ताओं की भीड़ से भर गया. सपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता न मास्क लगाए हुए थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे. इतना ही नहीं, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष अन्य पदाधिकारी भी बिना मास्क के दिखे. सपाइयों की हरकत से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.
सपाई अपने करतूत से पलटे
इस बारे में जब महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार से बात की तो उन्होंने मास्क नहीं लगा रखा था. वाजिद निसार ने कहा कि, कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया है. सभी ने कपड़े, साफी या मास्क से कवर किया है. दो या चार कार्यकर्ता ही बिना मास्क के रहे होंगे.
कोरोना को दावत
सपाई अपने जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष के स्वागत के जोश में कोरोना संक्रमण को दावत दिखाई दिए. जबकि, यूपी का आगरा जिला कोरोना कैपिटल बना हुआ है. सपाइयों की यह लापरवाही आगे आने वाले दिनों में कितनी भारी पड़ सकती है. यह तो आने वाला समय ही बताएगा.