आगरा: एत्मादपुर तहसील में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने की. इस दौरान विधायक के साथ एसडीएम एत्मादपुर ज्योति राव और सीओ एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर ने जन समस्याओं को सुना. संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 100 शिकायतें पहुंचीं, जिनमें से 8 का मौके पर निस्तारण किया गया.
तहसील दिवस के दौरान तहसील क्षेत्र के गांव नगला महाराम से महिलाओं सहित करीब 50 ग्रामीण पहुंचे. इन्होंने तहसील के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया. उनका कहना था कि पिछले 5 दिनों से उनके गांव की विद्युत सप्लाई बाधित है. इसके लिए वह कई बार विद्युत केंद्र के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. इसके अलावा ज्यादा समस्याएं ग्रामीण अंचल में विकास को लेकर दिखाई दीं.