आगरा: जिले में दो मार्च को हुई कुरियर कंपनी कर्मचारी से 35 लाख रुपये की लूट का पुलिस ने खुलासा किया है. इसी के साथ ही पुलिस ने लूट के आरोप में मां और बेटे को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लूट के दो लाख रुपये बरामद किए गए हैं.
आगरा में 35 लाख की लूट का खुलासा, आरोपी मां-बेटे गिरफ्तार - आगरा में कुरियर कंपनी कर्मचारी से 35 लाख की लूट
आगरा पुलिस ने 2 मार्च को कुरियर कंपनी के कर्मचारी से हुई 35 लाख रुपये की लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है.
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के मुताबिक, दो मार्च को आगरा के मंटोला क्षेत्र में कुरियर कंपनी के कर्मचारी से 35 लाख रुपये की लूट हुई थी. जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था और चार आरोपी फरार बताये जा रहें थे. इसके बाद पुलिस ने दो आरोपी और गिरफ्तार किए थे.
इसके बाद एक मुख्य आरोपी डीनो ने न्यायलय में समर्पण कर दिया था. पुलिस ने एक बचे अन्य आरोपी राहुल और उसकी मां को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से कुल 2 लाख रुपये पुलिस ने बरामद किए हैं. न्यायालय में समर्पण करने वाले आरोपी की रिमांड लेकर उससे पूछताछ कर शेष रकम बरामद की जाएगी.