उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दारोगा हत्याकांडः आरोपी पर 50 हजार का इनाम

आगरा के खंदौली के गांव नहर्रा में जमीन के विवाद को सुलझाने गये दारोगा प्रशांत कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. फरार हत्यारोपी विश्वनाथ की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुयी हैं. आईजी ने आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.

दारोगा हत्याकांडः आरोपी पर 50 हजार का इनाम
दारोगा हत्याकांडः आरोपी पर 50 हजार का इनाम

By

Published : Mar 25, 2021, 8:25 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 9:16 PM IST

आगराः दारोगा की हत्या के मामले में आईजी ए सतीश गणेश काफी सक्रिय हैं. उन्होंने फरार आरोपी विश्वनाथ पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है. उसके करीबी और रिश्तेदारों से लगातार पूछताछ करके संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है. आगरा पुलिस ने मृतक दारोगा के परिजनों को एक दिन का वेतन देने का फैसला किया है .

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि गांव नहर्रा निवासी विजय सिंह के बेटे शिवनाथ और विश्वनाथ के बीच सात बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. बुधवार सुबह को खेत में आलू की खुदाई को लेकर शिवनाथ और विश्वनाथ में विवाद शुरू हुआ, जो देर शाम तक चला. बुधवार शाम करीब साढे सात बजे विश्वनाथ ने अवैध असलहे से भाई शिवनाथ और उसके पक्ष के लोगों को धमकाया था. इस पर शिवनाथ ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. थाना खंदौली से एसआई प्रशांत कुमार यादव और सिपाही चंद्रसेन गांव पहुंचे. वहां पर एसआई प्रशांत कुमार ने विश्वनाथ से बात करने का प्रयास किया तो वह पुलिस टीम को देखकर खेतों की ओर भागने लगा. एसआई प्रशांत कुमार यादव ने पीछा किया तो आरोपी ने फायरिंग कर दी. गोली लगते ही मौके पर ही प्रशांत कुमार यादव की मौत हो गई.

इसे भी पढ़े-आगरा गोलीकांड: दारोगा प्रशांत यादव को दी गई श्रद्धांजलि

परिवार फरार, हिरासत में करीबी

नहर्रा में दारोगा प्रशांत कुमार यादव की हत्या करके खेतों से ही आरोपी विश्वनाथ फरार हो गया. इसकी जानकारी जब गांव में मां, पत्नी और बेटों को लगी तो वे भी गांव से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपी विश्वनाथ की गिरफ्तारी के लिए उसके परिचित और करीबियों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. इसके बाद आरोपी के संभावित स्थान पर होने के लिए छापेमारी की जा रही है.

जानकारी देने वाले का नाम रखा जायेगा गोपनीय

आगरा आईजी ए सतीश गणेश ने शहीद दारोगा प्रशांत कुमार यादव के हत्यारोपी विश्वनाथ पर 50,000 रुपए का इनाम घोषित किया है. आईजी ने जारी किए गए आदेश में ये भी लिखा है कि, आरोपी के बारे में सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा. कोई भी शख्स पुलिस के सरकारी नंबर पर भी जानकारी दे सकता है. आईजी ए सतीश गणेश का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

Last Updated : Mar 25, 2021, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details