आगराः दारोगा की हत्या के मामले में आईजी ए सतीश गणेश काफी सक्रिय हैं. उन्होंने फरार आरोपी विश्वनाथ पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है. उसके करीबी और रिश्तेदारों से लगातार पूछताछ करके संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है. आगरा पुलिस ने मृतक दारोगा के परिजनों को एक दिन का वेतन देने का फैसला किया है .
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि गांव नहर्रा निवासी विजय सिंह के बेटे शिवनाथ और विश्वनाथ के बीच सात बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. बुधवार सुबह को खेत में आलू की खुदाई को लेकर शिवनाथ और विश्वनाथ में विवाद शुरू हुआ, जो देर शाम तक चला. बुधवार शाम करीब साढे सात बजे विश्वनाथ ने अवैध असलहे से भाई शिवनाथ और उसके पक्ष के लोगों को धमकाया था. इस पर शिवनाथ ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. थाना खंदौली से एसआई प्रशांत कुमार यादव और सिपाही चंद्रसेन गांव पहुंचे. वहां पर एसआई प्रशांत कुमार ने विश्वनाथ से बात करने का प्रयास किया तो वह पुलिस टीम को देखकर खेतों की ओर भागने लगा. एसआई प्रशांत कुमार यादव ने पीछा किया तो आरोपी ने फायरिंग कर दी. गोली लगते ही मौके पर ही प्रशांत कुमार यादव की मौत हो गई.
इसे भी पढ़े-आगरा गोलीकांड: दारोगा प्रशांत यादव को दी गई श्रद्धांजलि