उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल ने आगरा में गरीब, किसान और रोजगार पर मोदी को घेरा - pm modi

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश का माहौल गर्म है. आगरा में राज बब्बर के समर्थन में चुनावी जनसभा करने आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो न्याय होगा.

राहुल गांधी ने गरीब, किसान और रोजगार को लेकर  पीएम मोदी को घेरा.

By

Published : Apr 16, 2019, 2:18 AM IST


आगरा : जरार में राज बब्बर के समर्थन में जनसभा करने आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गरीब, किसान और रोजगार को लेकर पीएम मोदी को घेरा. उन्होंने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के किए वादों को लेकर पीएम को घेरा. इसके साथ ही उन्होंने जनता से वादा किया कि कांग्रेस सत्ता में आई तो जनता के साथ न्याय होगा.

राहुल गांधी ने गरीब, किसान और रोजगार को लेकर पीएम मोदी को घेरा.

कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी के 2014 में किए गए वादों पर घेरा

  • 2014 में पीएम मोदी ने वादा किया था युवाओं को हर साल दो करोड़ रोजगार देंगे.
  • कांग्रेस अध्यक्ष ने किसान की कर्जमाफी पर भी बीजेपी को घेरा.
  • संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने जमकर चौकीदार चोर के नारे लगवाए.
  • राहुल गांधी ने कहा कि मोदी कहते थे कि मुझे पीएम बनाओ तो मैं तुम्हारे खाते में 15 लाख रुपए डालूंगा लेकिन कहां गए.

कांग्रेस सत्ता में आई तो होगा जनता के साथ न्याय

  • कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैने पीएम मोदी के 15 लाख देने के झूठ को पकड़ लिया था.
  • इसके बाद मैने अपनी अर्थशास्त्री कमेटी को बुलाया और कहा कि कितना पैसा जनता को दिया जा सकता है.
  • इसके बाद पता चला कि मेरी थिंक टैंक में शामिल लोगों ने मुझे बताया कि 72,000 रूपये गरीबों के अकाउंट में डालेंगे तो न्याय होगा.
  • कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि हर साल हम गरीबों के खाते में 72,000 रूपये डालेंगे.
  • हमने 10 दिन के अंदर हिंदुस्तान में किसान का कर्ज माफ किया.
  • फूड प्रोसेसिंग यूनिट का जाल बिछा देंगे.
  • 2019 में कांग्रेस सरकार हर साल हम आपको एमएससी न्यूनतम समर्थन मूल्य देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details