उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी-प्रेमिका के परिजनों में झगड़ा, तीन घायल - आगरा में प्रेम प्रसंग

यूपी के आगरा में प्रेम प्रसंग को लेकर परिजनों में जमकर विवाद हुआ. इसी दौरान दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चल गए. जिसमें प्रेमिका के मां-बाप गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं प्रेमी की भाभी को भी चोटे आई हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

थाना पिनहट
थाना पिनहट

By

Published : Mar 10, 2021, 5:59 AM IST

आगराः थाना पिनाहट में प्रेमी प्रेमिका के परिजनों में जमकर झगड़ा हुआ. इस दौरान लाठी-डंडे भी चले, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो गंभीर लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से दोनों को आगरा रेफर कर दिया गया है.

लाठी-डंडों के साथ कुल्हाड़ी से भी किए वार
बता दें कि थाना पिनाहट के भदरौली में बीते कुछ दिनों से प्रेमी प्रेमिका के मामले काे लेकर विवाद चल रहा था. जिसमें प्रेमिका नाबालिग होने के कारण प्रेमी दिलीप को पुलिस ने जेल भेज दिया था. मंगलवार को दोनों के परिजनों में कहासुनी हो गई. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी भी चलीं. मारपीट में किशोरी के पिता और मां सिर और पैरों में फैक्चर होने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

प्रेमिका के मां-बाप की हालत गंभीर
वहीं दूसरी तरफ प्रेमी युवक की भाभी नारायण देवी घायल हो गई हैं. झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल पति पत्नी को सीएचसी पिनाहट में भर्ती कराया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया है. दोनों के सिर में कुल्हाड़ी लगने से हालत गंभीर बताई गई है.

प्रेमी-प्रेमिका ने भागकर रचाई थी शादी
बता दें कि प्रेमिका बहन के यहां थाना जैतपुर क्षेत्र मे रहने लगी थी. जहां से प्रेमी आठ फरवरी को प्रेमिका को भगा ले गया था. दोनों ने मध्यप्रदेश मे जाकर एक मंदिर मे शादी भी कर ली थी. जिसके बाद दोनों हैदराबाद चले गये, जहां दोनों दस दिन तक रूके. प्रेमिका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती को परिजनों को सुपुर्द कर प्रेमी युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया था.

पूर्व में भी गया जेल
प्रेमी युवक दिलीप नाबालिग किशोरी को फंसाने के मामले मे दो बार जेल जा चुका है. इससे पहले पिनाहट थाने से जेल भेजा गया. वहीं दूसरी बार जैतपुर पुलिस ने जेल भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details