आगरा: नगर निगम ने करोड़ों रुपये खर्च कर सीवर सफाई के लिए अत्याधुनिक मशीनें मंगवा ली है. इसके बाद भी शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. वॉर्ड-45 अशोक नगर की जाटव बस्ती में पिछले डेढ़ साल से लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. पार्षदों का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी अभी तक उनके क्षेत्र में विकास कार्य अधूरे हैं.
क्षेत्र में विकास कार्य अधूरे
वॉर्ड-45 अशोक नगर के जाटव बस्ती के पार्षद राजेश कुमार प्रजापति का 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा गया है. इसके बाद भी उनके क्षेत्र में विकास तक नहीं हुआ है. स्थानीय निवासी शीतल देवी ने बताया कि सीवर का गंदा पानी उनके घरों के बाहर बहता रहता है. इसकी वजह से बच्चों का बाहर खेलना मुश्किल हो गया है. घरों के बाहर निकलना भी दूभर है. चुनाव के समय नेता बड़े-बड़े वादे कर जाते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई नेता या अधिकारी सुध लेने नहीं आता. उन्होंने कहा कि पानी भरे रहने से मच्छर पनपने लगते हैं. इतनी गंदगी रहने से संक्रणण का खतरा बना रहता है.