आगरा: जिले की एत्मादपुर विधानसभा से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर स्थानीय लोगों ने स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात करने की मांग की है, जिससे आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सके.
एत्मादपुर नगर में प्रमुख दो स्थान हैं. पहला बरहन तिराहा और दूसरा तहसील चौराहा. दोनों जगहों से भारी संख्या में वाहनों का आवागमन रहता है. इन दोनों जगहों से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर स्पीड ब्रेकर न होने की वजह से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है.
पूर्व में जा चुकी है कई लोगों की जान
पूर्व में एत्मादपुर निवासी अध्यापक आगरा से वापस आ रहे थे. टेंपो से उतरने के बाद पीछे से आई रोडवेज बस ने उनको रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसी प्रकार कई लोगों की जान जा चुकी है.
जनता की मांग, बने स्पीड ब्रेकर
क्षेत्रीय जनता की मांग है कि दोनों जगह स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं, जिससे आगरा से कानपुर और कानपुर से आगरा जाने वाले वाहन की रप्तार पर लगाम लग सके. क्षेत्रीय लोगों ने यह भी मांग की है कि यहां पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाए. एत्मादपुर के बरहन तिराहा पर थाना पुलिस तो तैनात रहती है, लेकिन थाना पुलिस रप्तार कर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम है.