आगरा: जनपद में गुरुवार को हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने एक अनोखा प्रदर्शन किया. हिंदूवादियों ने मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता राजीव धवन की प्रतीकात्मक अर्थी निकाल कर उसे आग के हवाले किया है. साथ ही थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के लिए तहरीर दी है.
गुरुवार को राष्ट्रीय हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने रामबाग फ्लाईओवर के नीचे राजीव धवन की प्रतीकात्मक अर्थी निकाली और अर्थी को त्रिशूल से छिन्न-भिन्न कर उसमें आग लगा दी. हिंदूवादियों का कहना है कि अधिवक्ता ने सबूत मिटाने का प्रयास किया है और हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है. कोर्ट को इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.