उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: कोर्ट में राम मंदिर का नक्शा फाड़ने के बाद, वकील राजीव धवन के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन - आगरा में राजीव धवन के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के आगरा में हिंदूवादी संगठन हिन्दू महासभा ने मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता राजीव धवन की प्रतीकात्मक अर्थी निकाली. राजीव धवन ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान राममंदिर से जुड़े अभिलेखों की प्रतियां फाड़ दी थी.

अधिवक्ता राजीव धवन के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन.

By

Published : Oct 17, 2019, 5:09 PM IST

आगरा: जनपद में गुरुवार को हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने एक अनोखा प्रदर्शन किया. हिंदूवादियों ने मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता राजीव धवन की प्रतीकात्मक अर्थी निकाल कर उसे आग के हवाले किया है. साथ ही थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के लिए तहरीर दी है.

अधिवक्ता राजीव धवन के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन.

गुरुवार को राष्ट्रीय हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने रामबाग फ्लाईओवर के नीचे राजीव धवन की प्रतीकात्मक अर्थी निकाली और अर्थी को त्रिशूल से छिन्न-भिन्न कर उसमें आग लगा दी. हिंदूवादियों का कहना है कि अधिवक्ता ने सबूत मिटाने का प्रयास किया है और हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है. कोर्ट को इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

बता दें कि अयोध्या प्रकरण की सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने राम मंदिर के नक्शे को फाड़ दिया था. इसके बाद गुस्साए हिंदूवादियों ने राजीव धवन की अर्थी निकाली.

राजीव धवन ने गद्दारी का काम किया है. राम मंदिर बनने में उसने दिक्कत पैदा की तो हम उसका नामोनिशान मिटा देंगे.
मीना दिवाकर, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय हिन्दू महिला सभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details