उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: सेंट्रल जेल में कैदी की मौत, 11 साल से था बंद - prisoner died

आगरा जेल में एक कैदी की मौत हो गई. दरअसल 11 साल से आगरा सेंट्रल जेल में बंद हत्यारोपी की अचानक मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. उसके बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

जानकारी देते एसीएम

By

Published : May 5, 2019, 3:07 PM IST

आगरा : आगरा की सेंट्रल जेल में एक कैदी की मौत का मामला सामने आया है. जेल प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को बीमारी की वजह से मौत होने की सूचना दी गई है. कैदी की मौत की सूचना पर थाना जगदीशपुरा पुलिस और एसीएम प्रथम जेल पहुंच गए और जायजा लेने के बाद शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसीएम के अनुसार प्रथम दृष्टया मौत स्वाभाविक नजर आ रही है और शेष जानकारी पोस्टमार्टम के बाद पता चल पाएगी. मृतक कैदी हत्या के आरोप में 11 साल से सेंट्रल जेल में बंद था.

आगरा: आगरा सेंट्रल जेल में कैदी की मौत
  • अलीगढ़ के नगला पदम का रहने वाला था कैदी कुंवरपाल.
  • 20 वर्ष पहले अपने पड़ोसी की हत्या के मामले में बंद था कुंवरपाल.
  • उम्रकैद की सजा होने के बाद लगभग 11 साल से उसे आगरा सेंट्रल जेल में रखा गया था.
  • परिजनों ने बताया कि मृतक को सांस की बीमारी थी, जिससे वह परेशान रहता था.

वहीं कैदी की मौत की खबर पर पहुंचे एसीएम विनोद जोशी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की सही वजह पता चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details