उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

G20 Summit: सीएम के दूत ने टटोली तैयारियों की नब्ज, VVIP रूट पर दिखेगी महिला सशक्तिकरण की झलक

आगरा में G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों का प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने जायजा लिया. इस दौरान वीवीआईपी रूट में कराए जा रहे विकास कार्यों के बारे में चर्चा भी की.

G20 Summit
G20 Summit

By

Published : Jan 27, 2023, 7:49 PM IST

आगरा:G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत कर रहा है. आगरा में G20 शिखर सम्मेलन की अहम बैठक होनी है. इसके लिए ताजनगरी चमकाई जा रही है. सीएम योगी के निर्देश पर G20 की बैठक को लेकर आगरा की तैयारियों का जायजा लेने नगरीय निकाय के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात आए. उन्होंने शुक्रवार दोपहर में वीवीआईपी रूट में कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि विकास कार्यों को तेजी से कराएं. किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने कहा कि, पीएम मोदी और सीएम योगी की मंशा के मुताबिक, आगरा में G 20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों में आमजन की भागीदारी बड़ी है. लोग खुद आगे आकर अपनी दुकान और मकान पर कलर कर रहे हैं. एयरपोर्ट पर मेहमानों का स्वागत किया जाएगा. आगरा में महिला सशक्तिकरण पर चर्चा होगी. जिसमें मिशन शक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समेत महिला कल्याण की हर योजना की बैठक के साथ ही वीवीआईपी रूट पर इसकी झलक नजर आएगी.

इस साल G20 शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष पीएम मोदी हैं. इस कारण G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत कर रहा है. G20 शिखर सम्मेलन के तहत साल भर देश के अलग-अलग शहरों में बैठकें होनी हैं. जहां पर G-20 देशों से आए मेहमान चर्चा और मंथन करेंगे. यूपी में सबसे पहले ताजनगरी में G20 देशों के मेहमानों की 11 और 12 फरवरी को बैठकें होना प्रस्तावित हैं. G 20 देशों के प्रतिनिधि 10 फरवरी की रात तक आगरा आ जाएंगे. 11 फरवरी को महिला सशक्तीकरण को लेकर कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके लिए पांच सितारा होटल में सारी व्यवस्थाएं की गईं है. इसके बाद विदेशी मेहमान 12 फरवरी 2023 को ताजमहल, आगरा किला और बेबी ताज देखेंगे. इसलिए, तीनों स्मारक आम पर्यटकों के लिए चार घंटे बंद रहेंगे.

प्रमुख सचिव ने समीक्षा बैठक की
G20 देशों के प्रतिनिधमंडल के आगमन को लेकर आगरा में तैयारियां की प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने कमिश्नरी सभागार में समीक्षा बैठक की. जिसमें अधिकारियों को निर्देश दिए कि, दस दिन में सभी विकास कार्य पूर्ण करा लें. निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य बेहतर कराएं. उन्होंने विकास कार्य, सड़कों की मरम्मत, सौंदर्यीकरण और उद्यान विभाग सौंदर्यीकरण की प्रगति रिपोर्ट देखी. फिर शुक्रवार दोपहर में आगरा से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें-kanpur News: नशे में धुत दबंग ने भौंकने पर दो आवारा कुत्तों को मारी गोली, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details