उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः लॉकडाउन के बीच ईद की तैयारियों में जुटा प्रशासन - agra police

आगरा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मंटोला का एसपी सिटी और एडीएम सिटी ने निरीक्षण किया. इस दौरान लोगों को बताया गया कि ईद की नमाज घर पर ही अदा करें, जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके और सामाजिक सौहार्द भी बना रहे.

etv bharat
ईद की तैयारियों में जुटा प्रशाशन

By

Published : May 25, 2020, 2:24 PM IST

आगरा:जिले के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मंटोला का एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद और एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी ने निरीक्षण किया गया. इस दौरान मुस्लिम उलेमाओं ने पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर लोगों को जागरूक किया. लाउडस्पीकर के माध्यम से घरों में रहकर नमाज अदा करने की अपील की गई.

मोबाइल फोन पर ईद की दी जाए मुबारकबाद
दारूल उलूम गरीब नवाज ईदगाह नगला मेवाती के प्रबंधक और ऑलइण्डिया उलेमा बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती मुहम्मद मुदस्सिर खान कादरी ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर कि नमाज शहर के बड़े अलीम की इजाजत लेकर अपने घरों में अदा करें. अगर जमात न कर सकें तो अलग-अलग दो रकात नमाज नफल अदा करें. उन्होंने कहा सियासी और समाजिक लोगों के साथ मिलकर मुकामी प्रशासन से इजाजत मांगी थी. मगर लॉकडाउन कि वजह से इजाजत नहीं मिल सकी.

इसके बाद फतवा जारी किया गया और उन्होंने कहा कि लोग सामाजिक दूरी बनाए रखें और गले न मिले. एक-दूसरे के घर पर न जाएं. मोबाइल फोन पर मुबारकबाद दी जाए और पूरे भारत से कोरोना के खत्म होने और अमन चैन, भाईचारा कायम रहने की दुआ मांगे.

प्रशासन का साथ दे रहा है मुस्लिम समुदाय
सीओ लोहामंडी नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संकट काल की इस घड़ी में पूरा मुस्लिम समुदाय प्रशासन का साथ दे रहा है. पुलिस प्रशासन द्वारा मस्जिदों के इमामों से अपील की गई है कि वह मुस्लिम समुदाय के लोगों को बताएं कि वो लॉकडाउन का पालन करें. ईद की नमाज घर पर ही अता करें, जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके और सामाजिक सौहार्द भी बनाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details