उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ड्यूटी के दौरान पीआरडी जवान की तबीयत बिगड़ी, हार्ट अटैक से मौत - थाना बासौनी

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पीआरडी जवान की हार्ट अटैक से मौत गई. जवान थाना बासौनी में तैनात था.

prd jawan dies due to heart attack in agra
आगरा जिले में पीआरडी जवान की हार्ट अटैक से मौत.

By

Published : Dec 9, 2020, 10:39 PM IST

आगरा : जनपद के थाना बासौनी में तैनात पीआरडी जवान की ड्यूटी के दौरान अचानक हार्ट अटैक पड़ने से तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में पुलिसकर्मी थाने की सरकारी गाड़ी से जवान को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा लेकर पहुंचे जहां, चिकित्सकों ने जवान को मृत घोषित कर दिया.

घर में छाया मातम.

क्या है पूरा मामला
बता दें कि थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत गांव पुराकनेरा रघुनाथपुरा निवासी श्रीनिवास पीआरडी जवान के पद पर थाना बासौनी में तैनात होकर अपनी ड्यूटी कर रहे थे. मंगलवार देर रात थाना परिसर में ड्यूटी के दौरान अचानक श्रीनिवास की हार्ट अटैक आने से तबीयत बिगड़ गई. यह देख पुलिसकर्मी एकत्रित हो गए. थानाध्यक्ष बासोनी दीपक चंद्र दीक्षित ने थाने की सरकारी गाड़ी में बिठाकर तत्काल पुलिस कर्मियों के साथ जवान को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने पीआरडी जवान को मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने शासन से लगाई मदद की गुहार
पुलिसकर्मियों द्वारा घटना की जानकारी परिजनों एवं विभाग के अधिकारियों को दी गई. पुलिस ने जवान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया. बाद में जवान के शव को परिजनों को सौंप दिया. पीआरडी जवान की मौत की सूचना पर विभाग के अधिकारी सहित अन्य थानों में तैनात पीआरडी के जवान उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे. परिजनों ने शासन-प्रशासन से नौकरी एवं आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details